शिमला । हिमाचल प्रदेश (HP) के किन्नौर (Kinnaur) में भूस्खलन स्थल (Landslide site) से कुल 11 लोगों (11 people) को सुरक्षित बचा लिया गया (Rescued) है और 4 लोगों की मौत हो गई (4 people died) है । यह जानकारी स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने दी है ।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने किन्नौर प्रशासन को राहत एवं बचाव अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि भूस्खलन में हताहतों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) को लोगों को बचाने के लिए बुलाया गया है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किन्नौर जिले में रिकांग पियो-शिमला राजमार्ग पर भूस्खलन के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved