• img-fluid

    कोटा में नौका पलट ने से 11 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री समेत लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख

  • September 17, 2020

    कोटा: राजस्थान के बूंदी जिला स्थित एक मंदिर तक 30 से अधिक श्रद्धालुओं को ले जा रही एक नौका के बुधवार सुबह यहां पलट जाने से महिलाओं व बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि तीन लोग अब भी लापता हैं, जबकि 20 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. यह हादसा कोटा जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर खटोली पुलिस थाने के तहत गोत्रा गांव के निकट सुबह करीब पौने नौ बजे हुआ. कोटा के खटोली-इटावा इलाके के रहने वाले ये लोग बूंदी के इंदरगढ़ स्थित कमलेश्वर मंदिर जा रहे थे.

    इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि जहां नौका पलटी, वहां नदी की गहराई 40 से 45 फुट थी. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी उज्ज्वल राठौर ने कहा, ”खटोली में हुए हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है.”

    उन्होंने बताया कि 20 लोग बचा लिए गए हैं. राठौर ने बताया कि स्थानीय नागरिकों के अनुसार, हादसे के समय नौका में 35 से 40 लोग और 14 से 15 मोटरसाइकिल थीं. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि नौका कमजोर होने के कारण यह हादसा हुआ.

    इलाके के डीएसपी शुभकरण ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए और उन्होंने नाविक एवं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर मोदी के हवाले से कहा, ”राजस्थान के कोटा में नाव पलटने की घटना से क्षुब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया.”

    Share:

    इटालियन ओपन: नडाल और जोकोविच तीसरे दौर में

    Thu Sep 17 , 2020
    रोम। गत चैंपियन राफेल नडाल और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यहां इटालियन ओपन में अपने – अपने मुकाबले जीत कर दूसरे दौर में जगह बना ली है। नौ बार के विजेता नडाल छह महीने बाद कोर्ट पर फिर से वापसी कर रहे थे, जहां उन्होंने अपने ही देश के पाब्लो कारेनो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved