• img-fluid

    4 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई गुजरात के उत्तरायण उत्सव में

  • January 16, 2023


    अहमदाबाद । गुजरात के उत्तरायण उत्सव में (In Gujarat’s Uttarayan Festival) पतंग की डोर से गला कट जाने (Cut Throat by Kite String) या छत से गिर जाने से (Falling off the Roof) चार बच्चों सहित 11 लोगों (11 People including 4 Children) की मौत हो गई (Died) । पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के लिए शनिवार और रविवार को दो दिनों में चिकित्सा आपातकालीन सेवा को लगभग 7,000 कॉल प्राप्त हुए।


    मीडिया के साथ साझा किए गए मेडिकल इमरजेंसी डेटा के अनुसार, 11 लोगों की मौत या तो पतंग की डोर से गला कटने से हुई, या छत से गिरने से, या पतंग पकड़ने की कोशिश के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई। पिछले दो दिनों में 92 कॉल पतंग के डोर से घायल हुए लोगों की, 34 लोग पतंग उड़ाते हुए छत से गिरने की, 820 दुर्घटनाएं पतंग पकड़ने के कोशिश के कारण हुईं। अहमदाबाद शहर में 206 आपातकालीन कॉल, राजकोट में 75, वडोदरा में 76 और सूरत में 134 कॉल प्राप्त हुए। छत से गिरने के कारण घायलों के लिए एंबुलेंस सेवा की मांग की गई।

    अहमदाबाद के दो सरकारी अस्पतालों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में 40 लोगों को भर्ती किया गया था, जिनमें से आठ छत से गिरने के कारण घायल हुए थे, छह पतंग की डोर से घायल हुए थे। विसनगर की तीन वर्षीय कृष्णा ठाकोर की धागे से गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, राजकोट के ऋषभ वर्मा (6), भावनगर की कीर्ति यादव (2.5 वर्ष) व भरूच के 8 वर्षीय बच्चे की डोर से गला कट जाने से मौत हो गई।

    Share:

    इस सरकारी बैंक ने किसानों के लिए निकाली गजब की स्कीम, अन्य ग्राहकों को भी होगा तगड़ा मुनाफा

    Mon Jan 16 , 2023
    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक Indian Bank ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की शुरुआत के साथ डिजिटल परिवर्तन पहल ‘प्रोजेक्ट वेव’ पर अपनी पेशकश तेज कर दी है। बैंक ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इससे समाज के हर वर्ग को फायदा होगा। इंडियन बैंक ने ‘प्रोजेक्ट वेव’ पहल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved