• img-fluid

    खजराना में  11 मरीज मिले, अब तक का आंकड़ा 157 पर पहुंचा

  • October 26, 2020

    एक और राहत, पॉजिटिव केस में कोई नया क्षेत्र नहीं

    इन्दौर। कोरोना मरीजों के आंकड़ों के बीच एक और राहत भरी खबर आई है कि आज पॉजिटिव केस में कोई नया क्षेत्र नहीं जुड़ा है। हालांकि खजराना में जरूर सर्वाधिक 11 मरीज मिले हैं और कल रात से 15 मरीज बढ़कर यह आंकड़ा आज सुबह 157 तक पहुंच गया है।

    रोजाना नए-नए इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण फैल रहा था और 3 से 5 नए इलाके भी इसकी चपेट में आ रहे थे। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो जानकारी दी गई है, उसमें एक भी नए क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है, सभी पुराने क्षेत्रों में ही 157 नए मरीज मिले हैं। खजराना में जरूर एकसाथ 11 मरीज मिले हैं तो तीन इलाकों में 4-4, 7 इलाकों में 3-3 मरीज मिले हैं। इसके अलावा जिन इलाकों में मरीज मिलते आए थे, वहां भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा घटा है और एक से दो मरीज मिले हैं। आज सुबह इनकी संख्या 157 हो गई है, जो कल रात तक आए आंकड़े से 15 अधिक हैं।

    Share:

    ढाई महीने बाद डेढ़ सौ के नीचे आया संक्रमितों का आंकड़ा

    Mon Oct 26 , 2020
    जांच में संक्रमण दर 2.90 ‘ तक पहुंची इन्दौर। लगातार कम हो रहे कोरोना के आंकड़ों के बीच एक सुखद खबर और सामने आई है। आज नए मरीजों का आंकड़ा 142 पर पहुंच गया। ढाई महीने पहले 17 अगस्त को ही डेढ़ सौ से कम मरीज आए थे और उस दिन भी यह आंकड़ा 142 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved