• img-fluid

    गुजरात में 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियारों से भरी नाव के साथ 11 पाकिस्तानी गिरफ्तार

  • December 26, 2022

    नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक दल (Indian Coast Guard) ने गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) के खुफिया इनपुट के आधार पर अरब सागर में बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एटीएस गुजरात द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर अरब सागर (Arabian Sea) में भारतीय सामुद्रिक क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया है। इस नाव में 10 चालक दल के सदस्यों के साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार- गोला-बारूद और 40 किलोग्राम ड्रग्स बरामद (drugs seized) किया गया है।

    बल के अधिकारियों ने बताया कि विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर 25-26 दिसंबर की दरम्यानी रात के दौरान ऑपरेशन चलाया गया था। अपनी रणनीति के आधार पर भारतीय तट रक्षक बल ने पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास अपने जहाज ICGS अरिंजय को तैनात किया था।


    इसी दौरान, दल ने एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव अल सोहेली को रोक कर पूछताछ और जांच की। नाव की जांच के दौरान उसमें बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और लगभग 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीबन 300 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामदगी के साथ ही चालक दल के साथ नाव को भी अधिकार में लिया गया। जिसके बाद आगे की जांच के लिए चालक दल और नाव को ओखा लाया जा रहा है।

    Share:

    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने PM मोदी को किया फोन, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

    Mon Dec 26 , 2022
    नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President of Ukraine Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर बात की। बातचीत के बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘मैंने पीएम मोदी के साथ फोन पर बात की। फोन पर मैंने G20 अध्यक्षता (G20 Presidency) पर उन्हें बधाई दी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved