• img-fluid

    MP में कोरोना के 11 नये मामले, 13 संक्रमण मुक्त हुए

  • August 06, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में कोरोना (corona) के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 मरीज संक्रमण (corona infection) मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 91 हजार, 919 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 10,514 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी।



    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 72,284 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,91,919 हो गई। नये मामलों में सागर के 4, भोपाल, छतरपुर, डिंडौरी, होशंगाबाद, इंदौर, कटनी और सिवनी के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में एक सप्ताह बाद आज कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या 10,514 हो गई है।

     

    प्रदेश में अब तक कुल 1,47,88,621 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,91,919 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,253 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 13 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। वर्तमान में यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 152 है।

     

    Share:

    Bengal की छात्रा ने बनाया corona virus को मारने वाला मास्क, गूगल ने भी सराहा

    Fri Aug 6 , 2021
    कोलकाता। कोरोना (corona) से बचाव के लिए देश-दुनिया में हो रहे प्रयोगों के बीच बंगाल की 12वीं कक्षा की छात्रा (class 12 student from Bengal) दिगंतिका बसु (Digantika Basu) का इनोवेशन भी खास है। पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी की रहने वाली इस 17 वर्षीय छात्रा ने ऐसा मास्क बनाया है, जो न सिर्फ कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved