img-fluid

MP में कोरोना के 11 नये मामले, 10 स्वस्थ हुए

November 14, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 नये मामले (11 new cases) सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 956 हो गई है। वहीं, राज्य में आज लगातार 17वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 61,583 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,956 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 4, इंदौर के 4, जबलपुर के 2 तथा होशंगाबाद का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां 17 दिन से मृतकों की संख्या 10,524 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 2,09,32,169 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,956 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,357 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 10 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 75 है।

इधर, प्रदेश में 13 नवम्बर को 06 लाख 30 हजार, 275 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 7 करोड़ 53 लाख 71 हजार 233 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

प्रतिवर्ष ग्वालियर में आयोजित होगा ध्रुपद का राष्ट्रीय समारोह : केन्द्रीय मंत्री तोमर

Sun Nov 14 , 2021
तीन दिवसीय ध्रुपद समारोह-2021 का शुभारंभ ग्वालियर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Narendra Singh Tomar) ने कहा कि राष्ट्रीय ध्रुपद समारोह (National Dhrupad Festival) अब ग्वालियर में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा। इसके साथ विख्यात संगीतज्ञ बैजू बाबरा की याद में भी ग्वालियर में कार्यक्रम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved