img-fluid

आखिरी दिन 98 करोड़ में बिक गई 126 करोड़ की 11 शराब दुकानें

  • April 01, 2025

    • पिछले साल इंदौर की 173 दुकानें 1485 करोड़ में बिकी थीं, इस बार मिले 1751 करोड़

    इंदौर। इंदौर की सभी शराब दुकानें कल आखिरी दिन बिक गईं। इंदौर की कुल 173 शराब दुकानों में से 11 दुकानें बिकने से रह गई थीं, जिन्हें नीलाम करने के लिए कल आबकारी विभाग ने 30 प्रतिशत तक कम कीमत पर आवेदन बुलवाए थे। इसके बाद बची 126 करोड़ कीमत की ये दुकानें 98 करोड़ में नीलाम हो गईं। आज से नए लाइसेंस के आधार पर इंदौर सहित पूरे प्रदेश में शराब दुकानों का संचालन होगा। साथ ही जल्द ही शराब के मूल्य भी बढ़ जाएंगे।

    उल्लेखनीय है कि इंदौर की 173 शराब दुकानों के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग ने फरवरी से ही प्रक्रिया शुरू कर दी थी। शासन ने नई शराब नीति के आधार पर लाइसेंस शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्धि की थी। इसके चलते कई दुकानों को खरीदने में पहले से दुकानों का संचालन कर रहे शराब व्यापारी और अन्य व्यापारी तैयार नहीं थे। आखिर में 11 दुकानें रह गई थीं, जिनके लिए कल विभाग ने आवेदन बुलवाए थे।


    विभाग ने तय की गई 126 करोड़ कीमत से 30 प्रतिशत कम पर भी आवेदन करने की छूट दी थी। इसके बाद आवेदनों के आधार पर सभी दुकानें नीलाम हो गईं। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि कल रात तक चली प्रक्रिया में सभी दुकानें बिक गईं। लाइसेंस की घोषणा आज दोपहर तक की जाएगी। आज से नए लाइसेंस के आधार पर दुकानों का संचालन शुरू होगा।

    दाम बढ़ेंगे, कई दुकानों का स्थान भी बदलेगा
    अधिकारियों ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में शराब कंपनियों द्वारा शराब की कीमत भी बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके चलते अब लोगों को महंगी शराब मिलेगी। वहीं दूसरी ओर शहर में कई शराब दुकानों का स्थान भी विरोध के चलते बदल सकता है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल इंदौर की सभी दुकानें 1485 करोड़ में बिकी थीं, जबकि इस साल इन्हें 1751 करोड़ में बेचा गया है। 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के लक्ष्य की अपेक्षा 18 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है।

    Share:

    ईरान को ट्रंप की धमकी के बाद खामेनेई के सलाहकार ने दिखाई आंखें, बोले-परमाणु हमला कर देंगे

    Tue Apr 1 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ईरान (Iran) के परमाणु हथियारों (Nuclear weapons) को लेकर खफा हैं. वह ईरान को दो टूक कह चुके हैं कि अगर ईरान के साथ परमाणु डील पर सहमति नहीं बनती है तो तेहरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस पर अब ईरान ने ट्रंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved