• img-fluid

    चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने वाले 11 नेता नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

  • April 18, 2022

    भोपाल। विधानसभा चुनाव में हुए व्यय का ब्योरा न देने वाले 11 तत्कालीन प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है। अब ये आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इसमें आम आदमी पार्टी, सपाक्स, अनारक्षित समाज पार्टी सहित निर्दलीय शामिल हैं। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन के बाद 30 दिन के भीतर प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देनी होती है। सतना, मैहर, देवतालाब, करैरा और खुरई निर्वाचन क्षेत्रों के 11 प्रत्याशियों ने जानकारी नहीं दी थी।


    इसके लिए उन्हें नोटिस भी दिए गए थे, पर कोई जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में करैरा के अर्जुन लाल, सतना के रामोराम गुप्ता, राजेंद्र कुमार वर्मा, श्याम अहिरवार, शशांक सिंह, मैहर के शिवम पांडेय, देवतालाब के गौरीशंकर साकेत और खुरई निर्वाचन क्षेत्र के अनिल चौबे, नरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, राजेश और राधे अहिरवार को 3 वर्ष के लिए चुनाव लडऩे के अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

    Share:

    प्रेम और आत्मीयता के साथ पूरी होगी तीर्थ-दर्शन यात्रा

    Mon Apr 18 , 2022
    कल काशी के लिए रवाना होगी ट्रेन भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा शुरू की गई तीर्थाटन संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को साकार करते हुए प्रदेश के श्रवण कुमार मुख्यमंत्री ी चौहान की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना 19 अप्रैल से पुन: प्रारंभ की जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved