• img-fluid

    11 लाख पौधे इंदौर शहर की चारों ग्रामीण विधानसभाओं में लगेंगे

  • June 30, 2024

    पेड़ बनने पर खेतों के कुए और बोरिंग में नहीं होगी पानी की कमी

    इन्दौर। 7 जुलाई से शुरू होने वाले 51 लाख पौधारोपण (51 lakh saplings planted) अभियान को लेकर अब तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा (BJP) संगठन ने इंदौर की चारों ग्रामीण विधानसभाओं (four rural assembly) में 11 लाख पौधे (11 lakh saplings) लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण नेताओं से कहा कि वे उनके क्षेत्र में पौधे लगाएं और लोगों से भी पौधे लगाने के लिए कहें। इससे खेतों के कुओं और बोरिंग में जलस्तर भी बढ़ेगा और सूखे की मार भी नहीं होगी।


    इंदौर जिले के अंतर्गत महू, देपालपुर, सांवेर और राऊ विधानसभा में भाजपा संगठन ने वृहद पौधारोपण की तेयारी की है। कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव आ रहे हंै। वे 7 जुलाई को इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान पूरे एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। कल जिला भाजपा की एक वचुर्अल मीटिंग में जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा और संगठन प्रभारी रायसिंह सेंधव ने भाजपा के जनप्रििनधियों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की और उनके क्षेत्र में किए जाने वाले पौधारोपण को लेकर जानकारी ली। इस बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीण नेताओं से कहा कि पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है, इस तापमान को कम करने के लिए प्रकृति का संरक्षण ही एकमात्र उपाय है। प्रकृति के संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाना है, क्योंकि पौधा रोपने से जल का संरक्षण अपने आप हो जाता है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में कुए और बोरिंग चार्ज हो जाएंगे और जलस्तर बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ पंचायतों, जनपदों, परिषदों, गांव की पंगदंडी, खेतों की मेढ़, कुओं के मुंडेर के पास पौधे लगाएं जायेंगे। वर्मा ने भी सभी से कहा कि यह जन-जन का अभियान का है और सभी लोगों को इससे जोडऩा है, तभी यह अभियान आम आदमी का अभियान बनेगा। वचुर्अल बैइक में महामंत्री सुनील तिवारी, कैलाश चौहान, उपाध्यक्ष रामस्वरूप गेहलोत, घनश्याम नारोलिया, रामविलास पटेल, अंतर दयाल, हुकुम पटेल, मुकेश चौहान, वीना पटेल, सुभाष महोदय, सुनैना बियानी, अनुराधा जोशी, लक्ष्मीनारायण चांगल, विनोद जाट, मुकेश जरिया, वरुण पाल, संगीता भार्गव, निलेश उपाध्याय, मनोज सिंह ठाकुर, किरण सूर्यवंशी आदि भी जुड़े।

    Share:

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना प्रमुख का पदभार संभाला; जनरल मनोज पांडे हुए सेवानिवृत्त

    Sun Jun 30 , 2024
    नई दिल्ली। जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने रविवार को 30वें सेना प्रमुख (Army Chief) के रूप में कार्यभार संभाल लिया। वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) आज ही सेवानिवृत्त (retired) हुए हैं। चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर व्यापक ऑपरेशनल अनुभव रखने वाले जनरल द्विवेदी इससे पहले सेना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved