img-fluid

इराक में आइएस के आत्‍मघाती हमले में 11 लोगों की मौत, 12 घायल

January 25, 2021


बगदाद । इराक में कुख्‍यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आइएस) के हमले में हश्द शाबी फोर्स के मरने वाले सदस्यों की संख्या ग्यारह हो गई है। यह हमला सलाहुदीन प्रांत में हुआ। इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती दस्ते ने एक चेकपोस्ट पर कब्जा करने के लिए यह हमला किया था। हश्द शाबी फोर्स ने उसका विरोध किया। इस हमले में 12 लोग घायल भी हुए हैं। मरने वालों में हश्त शाबी का एक कमांडर भी है। इससे पहले इराक में दो आत्मघाती बम विस्फोट भी हुए थे।



सीरिया और इराक में काफी सक्रिय है आइएस
ज्ञात हो कि अबू बकर अल बगदादी द्वारा स्‍थापित आइएस संगठन सीरिया और इराक में काफी सक्रिय है। इस संगठन का उद्देश्‍य पूरे विश्‍व में इस्‍लामीकरण करना और आतंकी हरकतों से दहशत फैलानाहै। दुनिया के सभी मुल्‍कों में शरिया कानून को लागू करना है। इस संगठन में खतरनाक आत्‍मघाती ग्रुप भी हैं।

शुरुआती दिनों में इस संगठन को अल कायदा का समर्थन प्राप्‍त था। यह आतंकवादी संगठन हाईटेक और टेकसेवी है। अमेरिकी सेना द्वारा इराक के शासक सद्दाम हुसैन की मौत के बाद से यहां आइएस संगठन काफी सक्रिय है। आइएस संगठन के निशाने पर इराक में तैनात संयुक्‍त सुरक्षा बल के जवान हैं।

Share:

नेपाल में ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाले गुट ने प्रधानमंत्री ओली को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया

Mon Jan 25 , 2021
काठमांडू । नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) को कम्युनिस्ट पार्टी (Nepal Communist Party) से हटा दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कम्युनिस्ट पार्टी के दूसरे धड़े ने केपी शर्मा ओली की सदस्यता भी रद कर दी है। पार्टी के दूसरे धड़े के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ (Narayan Kaji Shrestha) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved