• img-fluid

    India camp में मप्र के 11 कयाकिंग-कैनोइंग खिलाड़ी करेंगे participate

  • March 05, 2021

    भोपाल। थाईलैण्ड में आगामी 5 से 7 मई, 2021 तक होने वाले ओलम्पिक क्वालीफाय (olympic qwalifer) की तैयारी के लिए श्रीनगर में 31 मार्च, 2021 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (India camp) में मध्य प्रदेश के 11 खिलाड़ी भागीदारी (participate) करेंगे। इनमें मप्र राज्य वाटर स्पोट्र्स अकादमी के सात कयाकिंग-कैनोइंग खिलाड़ी (kayaking-canoeing players) शामिल हैं।

    अकादमी के खिलाडिय़ों ने श्रीनगर रवाना होने से पूर्व गुरुवार को राजधानी भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम में खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक जैन ने ओलम्पिक क्वालीफाय की तैयारी के लिए इंडिया कैम्प को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को पूरी गंभीरता से लेकर कड़ा परिश्रम कर अभ्यास करें और अपने खेल कौशल में निखार लाएं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।


    जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए वाटर स्पोट्र्स अकादमी के सात खिलाडिय़ों का चयन हुआ है, इनमें बालिका वर्ग में नमिता चंदेल, कावेरी ढीमर, सुषमा वर्मा तथा बालक वर्ग में सोनू वर्मा, देवेन्द्र सेन, बलबीर जाट और देवव्रत सिंह शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश की टीम में अंजली वशिष्ट, कीर्ति केवट, नीतू वर्मा और सुशीला चानू भी शामिल हैं। वाटर स्पोट्र्स कयाकिंग-कैनोइंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक पीजूष बरोई और भोपाल की कयाकिंग-कैनोइंग कोच नाजिस मंसूरी को भारतीय टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    PSL 2021 : Three More players हुए कोरोना से संक्रमित

    Fri Mar 5 , 2021
    कराची। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की दो टीमों के तीन खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”पीएसएल (psl) के दो अलग-अलग टीमों के तीन और खिलाड़ियों (Three More players) के कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आये हैं और अब ये तीनों खिलाड़ी 10 दिनों के लिए सेल्फ-आइसोलेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved