देहरादून। देश में अभी पूरी तरह से कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो पाया है। यही वजह है सर्दी का मौसम आते ही एक बार फिर इनके केसों में बढ़ोत्तरी होने लगी है। यह बीमारी छोटा हो या बड़ा इसकी चपेट में सभी आ रहे हैं। अब भारतीय वन अनुसंधान केंद्र (Indian Forest Research Center) में एक बार फिर कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। यहां 11 आईएफएस (IFS) ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार का कहना है कि यह सभी आईएफएस अधिकारी सड़क मार्ग द्वारा देहरादून ट्रेनिंग करने पहुंचे हैं। डीएम देहरादून ने कहा कि लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून सड़क मार्ग द्वारा यह पहुंचे हैं। वहीं, आईएफएस अधिकारियों के बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि यह दिल्ली में पॉजिटिव हो गए थे, लेकिन यह बस में बैठकर सीधा देहरादून के एफआरआई इंस्टिट्यूट में पहुंचे हैं।
डीएम आर राजेश कुमार ने बताया कि इस बारे में देहरादून प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी गई इसलिए इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 5 अन्य लोग भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर से कोविड के मामलों में इज़ाफा होने लगा है, जिसके चलते सावधानी बरतने और सीमाओं पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा भारतीय वन अनुसंधान केंद्र में आज आए कोविड-19 मामलों ने एक बार फिर देवभूमि के लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved