भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली (Lightning) गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौतें (Death) श्योपुर (Sheopur) में हुईं। यहां बिजली गिरने से 3 दोस्तों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। छतरपुर ( Chhatarpur) में मां-बेटे पर बिजली गिरी। उधर भिंड (Bhind) में बिजली (Lightning) गिरने से एक वृद्धा व एक महिला की मौत का समाचार है, जबकि शिवपुरी में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। उधर टीकमगढ़ (Tikamgarh) में भी बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। यहां भारी बारिश के चलते 2 लोग उफनते नाले में बह गए, जबकि अमरेठा में खेत में काम कर रहे किसान पर बिजली गिरी।
देवास में नदी-नाले उफने उज्जैन में मंदिर डूबे
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में कल हुई भारी बारिश के चलते देवास ( Dewas) में जहां नदी-नाले उफान पर आ गए, वहीं बागली में एक युवक उफनते नाले में बह गया। उधर उज्जैन में हुई तेज बारिश के चलते शिप्रा का जल स्तर बढ़ गया। यहां घाटों पर बने मंदिर भी डूब गए। उधर बड़नगर से जुड़ने वाला पुल भी डूब गया और यातायात अवरुद्ध हो गया।
हिमाचल में 8, राजस्थान में 7 की मौत, महाराष्ट्र में सेना बुलाई
हिमाचलप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पिछले 24 घंटे में हिमाचलप्रदेश में 8 लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन के चलते कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए। यहां कुल्लू-मनाली में बादल फटने से भारी तबाही मची है। वहीं राजस्थान में भारी बारिश के चलते 7 लोगों की मौत हुई। उधर जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते प्रभावित क्षेत्रों में सेना को तैनात किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved