• img-fluid

    इंडोनेशिया में नौका डूबने से 11 लोगों की मौत, एक लापता

  • April 29, 2023
    पेकनबारू (pekanbaru) । पश्चिमी इंडोनेशिया (western indonesia) में 74 लोगों को ले जा रही एक नौका के डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति अब भी लापता है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    पेकनबारू तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख न्योमन सिदकार्य ने बताया कि बचावकर्मियों को अभी तक 11 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 62 लोगों को बचाया गया है, इनमें से कई लोग घंटों तक पानी में रहने के कारण बेहोश हो गए थे।



    स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो फुटेज में एक पलटी हुई नौका (स्पीडबोट) पर खड़े लोग मछली पकडऩे वाली नौका तक पहुंचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। सिदकार्य ने बताया कि एवलिन कैलिस्टा 01 नामक नौका में 68 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। अधिकतर लोग परिवार के सदस्यों के साथ ईद-उल-फितर की छुट्टी मनाने के लिए अपने गृहनगर से लौट रहे थे। रियाउ प्रांत में इंद्रगिरि हिलिर रीजेंसी के टेम्बिलाहन कस्बे में एक बंदरगाह से निकलने के करीब तीन घंटे बाद बृहस्पतिवार दोपहर को नौका डूब गई थी। (हि.स.)

    Share:

    यूक्रेन-रूस युद्ध: रूसी क्रूज मिसाइल के हमले से यूक्रेन में कई इमारतें ध्‍वस्‍त, कई की मौत

    Sat Apr 29 , 2023
    कीव/उमान (Kyiv/Uman)। यूक्रेन (ukraine) में शुक्रवार तड़के राजधानी कीव और आसपास के क्षेत्रों में रूस ने 20 से अधिक क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन (cruise missiles and drones) दागे जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकतर लोगों की मौत मध्य यूक्रेन में एक आवासीय इमारत पर हुए दो मिसाइल हमलों में हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved