भोपाल: मुख्यमंत्री (Chief Minister) मोहन यादव (Mohan Yadav) के बेंगलुरु दौरे से रोजगार सृजन की संभावना बढ़ गयी है. बाहर की कंपनियां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 3175 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पांच जिलों (Five Districts) को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नामी गिरामी कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने का आमंत्रण भी दिया. माना जा रहा है कि निवेश के बाद 6900 लोगों को रोजगार मिलेगा. 11 कंपनियों की ओर से मध्य प्रदेश सरकार को हरी झंडी मिल गई है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल के तीन उद्योग खुलेंगे. SRV निट टेक प्राइवेट लिमिटेड भोपाल में 25 करोड़ का निवेश करेगी. उद्योग लगने के बाद 500 लोगों को रोजगार मिलेगा. राजगढ़, ग्वालियर, उज्जैन, धार, भोपाल जिलों में उद्योग खोलने का फैसला हो चुका है. उद्योग लगाने पर 3175 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. अभी तीन कंपनियों ने टेक्सटाइल और आईटी क्षेत्र में उद्योग लगाने का फैसला ले लिया है. हालांकि जिलों के नाम तय नहीं हुए हैं.
कोको कोला ने राजगढ़ के पीलूखेड़ी में 350 करोड़ रुपये की लागत से उद्योग लगाने पर सहमति जताई है. उद्योग से 700 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसी प्रकार उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में पूरवाशा ग्रुप ने 400 करोड़ की लागत से उद्योग लगाने की बात कही है. उज्जैन के 800 लोग रोजगार से जुड़ेंगे. धार के पीथमपुर में प्रिंट प्वाइंट फार्मा पैकेजिंग भी 25 करोड़ की लागत से ढाई सौ लोगों को रोजगार देने वाला उद्योग लगाएगी. फेदर लाइट इंडिया फर्नीचर धार के पीथमपुर में 100 करोड़ खर्च कर उद्योग की स्थापना करेगी. उद्योग की स्थापना से धार के 500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
ग्लास कंटेनर उद्योग के लिए एजी कंपनी भोपाल, ग्वालियर में 1000 करोड़ का निवेश कर 2000 लोगों को रोजगार देगी. आईटी के क्षेत्र में काम करने वाली केनेस टेक्नोलॉजी भी 500 करोड़ का उद्योग लगाकर 500 लोगों को रोजगार देगी. अभी मध्य प्रदेश में उद्योग के लिए स्थान तय नहीं हुआ है. इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लैप इंडिया राजगढ़ में 175 करोड़ का उद्योग लगाकर 300 लोगों को रोजगार से जोड़ेगी. मेटल के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी मेटेक्रो ने भी निवेश पर सहमति जताई है. मेट्रेको उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी में डेढ़ सौ करोड़ खर्च कर उद्योग की स्थापना करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved