• img-fluid

    शहर में 11 बच्चे कोरोना संक्रमित मगर सभी पूरी तरह से स्वस्थ

  • December 14, 2021

    एहतियात बतौर अभी सभी मरीजों को करवा रहे हैं अस्पतालों में भर्ती
    राधास्वामी सत्संग परिसर में 100 बिस्तर तैयार… 600 तक की तैयारी भी
    इंदौर। धीमी गति से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) कई जगह बढ़ रहा है। हालांकि इंदौर में 5-7 मरीज ही औसतन अभी मिल रहे हैं। कल रात भी जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई। हालांकि उतने ही स्वस्थ होकर घर भी लौट गए। नए ओमिक्रॉन (Omicron) के हल्ले के बीच सतर्कता पूरी बरती जा रही है और ए सिम्प्टोमैटिक (A Symptomatic) मरीजों को अस्पतालों में ही भर्ती किया जा रहा है। पिछले दिनों लगभग 11 बच्चे भी कोरोना (Corona) का शिकार हुए, मगर वे सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और बहुत मामूली लक्षण मिले। अभी एमआरटीबी (MRTB) सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल अरबिन्दो (Aurobindo) में कोरोना मरीजों (Corona Patients) को भर्ती किया जा रहा है।


    खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग परिसर (Radhasoami Satsang Complex) में दूसरी लहर के दौरान विशाल कोविड सेंटर (Vishal Kovid Centre) बनाया गया था, लेकिन अभी उस परिसर में पीछे की तरफ सेंटर स्थापित किया जा रहा है, क्योंकि राधास्वामी परिवार का आयोजन होना है। लिहाजा पीछे की तरफ अभी 100 बिस्तरों (Beds) का सेंटर बनाया है, जिसे 600 बिस्तरों (Beds) की क्षमता तक बढ़ाया जाएगा, ताकि अगर तीसरी लहर (Third Wave) का कुछ प्रकोप होता है और मरीजों की संख्या जनवरी-फरवरी में अगर बढ़ती है तो इलाज में किसी तरह की परेशानी ना आए। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल डोंगरे (Dr. Anil Dongre) का कहना है कि अभी जितने भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं वे अधिकांश ए सिम्प्टोमैटिक ही हैं। हालांकि पिछले दिनों लगभग 11 बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। मगर यह अच्छी बात है कि इनमें कोई भी बच्चा गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ। सभी में बहुत हल्के लक्षण रहे और पूरी तरह स्वस्थ भी हैं। पिछले 12 दिनों में ये 11 बच्चे संक्रमित हुए हैं, जिसके चलते पालकों में चिंता अवश्य बढ़ी है। डॉ. डोंगरे के मुताबिक जिन लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग गए हैं वे अभी संक्रमित तो हुए मगर उनमें कोरोना के लक्षण बहुत कम पाए गए, लेकिन एहतियात के तौर पर अभी यह सलाह दी जाती है कि वे अस्पताल में भर्ती हो जाएं, ताकि परिवार के अन्य लोग संक्रमण से बच सकें। अभी सरकारी एमआरटीबी अस्पताल और निजी अरबिन्दो में कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं राधास्वामी सत्संग परिसर में 100 बिस्तरों का कोविड सेंटर पीछे की तरफ तैयार कर लिया है। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर इसे 600 बिस्तरों तक बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है।

    Share:

    79 गांवों में 30 हजार एकड़ जमीनों पर हो गए हैं अभिन्यास मंजूर

    Tue Dec 14 , 2021
    2035 के मास्टर प्लान की कवायद… 450 आपत्तियों से हुआ खुलासा… अब मौका-मुआयना कर बना रहे हैं रिपोर्ट इंदौर। 2021 का मास्टर प्लान (master plan) अभी 31 दिसम्बर को समाप्त हो जाएगा, जिसके चलते 2035 के प्लान की कवायद चल रही है। 79 गांवों को निवेश क्षेत्र (investment area)  में शामिल किया जा रहा है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved