• img-fluid

    109 दल 3126 मतदाताओं का घर बैठे कराएंगे मतदान

  • April 29, 2024

    • 25 हजार 198 को घर बैठे मतदान का अधिकार
      85 साल के 2630 ने भरे 12डी, 496 दिव्यांगों ने भी दी अनुमति

    इंदौर। निर्वाचन आयोग (Election Commission)  द्वारा होम वोटिंग (Voting) करने वाले मतदाताओं (Votar) को उनका अधिकार दिलाने के लिए घर-घर जाकर आवेदन भरवाने के निर्देश थे। इंदौर (Indore) जिले में 3126 मतदाताओं ने ही घर पर मतदान करवाने की स्वीकृति दी है, जबकि पूरे जिले में 85 की उम्र पार कर चुके मतदाताओं सहित पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) वोटर्स लगभग 25 हजार हैं।


    109 मतदान दलों का गठन जिला प्रशासन द्वारा कर लिया गया था। ये मतदान दल घर-घर जाकर मतदान कराने की जिम्मेदारी निभाएंगे। प्रत्येक घर में नियमानुसार बूथ बनाया जाएगा और गोपनीयता के साथ बैलेट पत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। 3126 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने के अधिकार को चुना है। इनमें 85 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्ग 2630 ही हैं, जिन्होंने 12डी फार्म भरकर अपनी मतदान प्रक्रिया सुरक्षित कर ली है। वहीं दिव्यांगों को भी आयोग के निर्देश के अनुसार घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई थी, लेकिन सिर्फ 496 दिव्यांगों ने इसकी अनुमति दी है। ज्ञात हो कि बीएलओ प्राप्त सूची के आधार पर घर-घर जाकर 12डी फार्म भराने की प्रक्रिया पूरी करा रहे थे।

    इंदौर जिले में 12360 बुजुर्ग तो 12838 दिव्यांग
    इंदौर जिले में विधानसभावार आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो सबसे ज्यादा 85 की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों की संख्या इंदौर पांच में है। यहां 1987 मतदाता 85 की उम्र पार कर चुके हैं। वहीं घटते क्रम में देखा जाए तो देपालपुर में 1652, सांवेर में 1513, वहीं राऊ में 1505, इंदौर-4 में 1281, इंदौर-1 में 1222, इंदौर-2 में 1054 व इंदौर-3 में सबसे कम 872 मतदाता 85 की उम्र पार कर चुके हैं। जबकि आंबेडकर नगर (महू) में 1274 मतदाता धार लोकसभा के लिए मतदान करेंगे। इसी तरह दिव्यांगों की श्रेणी में पीडब्ल्यूडी वोटर्स सबसे ज्यादा इंदौर-5, सांवेर और देपालपुर में हैं। यहां क्रमश: 2368, 2164 व 1960 वोटर्स हैं। जिले में कुल 12838 दिव्यांग बालिग हैं, जो अपना मतदान अपनी मर्जी से कर सकते हैं। इंदौर जिले में कुल 25198 मतदाता होम वोटिंग के लिए पात्र हैं।

    इतनों ने दी अनुमति, बाकी क्षेत्र के बूथ पर करेंगे मतदान
    निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्गों के साथ-साथ 496 दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान की अनुमति दी है। विभाग ने इसके लिए109 दल गठित किए हैं। सबसे ज्यादा दल इंदौर विधानसभा-5 के लिए गठित किए गए हैं। यहां 26 दल मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। वहीं सांवेर के साथ इंदौर-2 में क्रमश: 18 और 13 दलों की तैनाती की गई है। राऊ विधानसभा के लिए भी 11 दल चिह्नांकित कर दिए गए हैं। अब ये सभी 94 दल इंदौर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराएंगे। वहीं महू क्षेत्र, जो धार के लिए अपना मतदान करेगा, के लिए 15 दल 292 मतदाताओं का मतदान कराएंगे।

    Share:

    कम मतदान से डरी भाजपा के मंत्री-विधायक मैदान में उतरेंगे

    Mon Apr 29 , 2024
    एक मई से इंदौर की सभी 8 विधानसभा सीटों पर जाकर लोगों से मिलेंगे भाजपाई इंदौर। संजीव मालवीय. आखिरकार भाजपा (BJP) ने अपने बी प्लान (plan b) पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रदेश (State) में पहले और दूसरे चरण को देखकर अब भाजपा तीसरे तथा चौथे चरण में किसी प्रकार का जोखिम लेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved