img-fluid

भारत के कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को 108 देशों ने दी मान्यता, केंद्र सरकार ने दी जानकारी

December 10, 2021

नई दिल्ली शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ( Bharti Pawar) ने लोकसभा (Lok Sabha) में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के ‘आपात उपयोग के लिए सूची’ (ईयूएल) विभिन्न टीकों के इस्तेमाल की स्वीकार्यता की मान्यता देने में खरीद एजेंसियों और देशों का सहयोग करती है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया कि कुल 108 देशों ने भारत के कोरोना रोधी टीकाकरण (anti-corona vaccination) से संबंधित प्रमाणपत्र को मान्यता दी है. उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने हर नागरिक की ‘हेल्थ आईडी’ (स्वास्थ्य पहचानपत्र) बनाने का प्रावधान किया है और दिसंबर के पहले सप्ताह तक ऐसे 14 करोड़ से अधिक पहचानपत्र तैयार किए गए.

कोविड-19: भारत में कुल मरीजों की तादाद 3.46 करोड़ से अधिक

इस बीच, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,503 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,74,744 हो गई है तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,943 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, 624 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,74,735 हो गई. देश में लगातार 43 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है.


देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,943 हो गई, जो कुल मामलों का 0.27 फीसदी है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 201 की वृद्धि हुई है.

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 67 दिन से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.72 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 26 दिन से एक प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3,41,05,066 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (nationwide vaccination campaign) के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 131.18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

Share:

MP के बाद यहां बनेगा देश का दूसरा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी लग्जरी सुविधाएं

Fri Dec 10 , 2021
जयपुर। मध्य प्रदेश (MP) के रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) के बाद अब रेलवे जयपुर मंडल (Railway Jaipur Division) के गांधीनगर स्टेशन (Gandhinagar station) को वर्ल्ड क्लास (world class) बनाने जा रहा है. गांधीनगर स्टेशन का पूरा लुक बदलने वाला है. एंट्री और एग्जिट गेट भी बदले जाएंगे. राजस्थान (Rajasthan) दौरे पर आए रेलमंत्री अश्‍व‍िनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved