ग्वालियर। प्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर में सुप्रसिद्ध गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के पावन आशीर्वाद से क्रांतिवीर मुनि प्रतीक सागर महाराज के पावन सानिध्य में ’करोना महामारी की शांति के लिए 108 मंडली श्री भक्तामर महामंडल विधान’ एवं पिच्छी का परिवर्तन समारोह आगामी 22 नवम्बर को दोपहर 12:00 बजे सोनागिर स्थित विशाल धर्मशाला में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में आचार्यश्री धर्मभूषण महाराज एवं मुनिश्री प्रतीक सागर महाराज को संयम ’उपकरण नवीन मयूर पिच्छी भेंट की जाएगी’ तथा दोनों संतों द्वारा संयम धारण करने वाले को पुरानी पिच्छी भेंट की जाएगी।
चातुर्मास समिति के प्रचार संयोजक सचिन जैन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह सोनागिर स्थित धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुनिश्री प्रतीक सागर जी महाराज जैन दर्शन के महाशक्तिशाली बीज मंत्रों का अपने मुखारविंद से उच्चारण कर करोना वायरस महामारी की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे। उन्होंने बताया कि भक्तामर विधान की पूजन के लिए 3 बाई 4 के 108 विधान मंडल बनाए जाएंगे। जिनके ऊपर 5400 श्रीफल चढ़ाकर जैन दर्शन के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की पूजा-अर्चना मुनिश्री प्रतीक सागर महाराज एव विधानचार्य पंडित शशिकांत शास्त्री के निर्देशन में कराई जाएगी।