नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना(Indian Airforce) का C-17 विमान जिसने आज सुबह अफगानिस्तान(Afghanistan) के काबुल(Kabul) से उड़ान भरी वह गाजियाबाद में हिंडन IAF बेस (Hindon IAF Base in Ghaziabad) पर उतर गया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान में फंसे इन भारतीयों में चैन की सांस ली। बता दें कि हिंडन पर उतरे इस विमान में 107 भारतीय नागरिकों सहित 168 लोग सवार थे।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे से दो भारतीय विमानों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन और नियंत्रण की जिम्मेदारी अमेरिकी और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) बलों को दी गई है। उनके द्वारा कुल 25 उड़ानें संचालित की जा रही हैं, क्योंकि वे वर्तमान में अपने नागरिकों, हथियारों और उपकरणों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved