img-fluid

105 साल की अति बुजुर्ग गीताबाई भी अपनी जमीन बचाने उतरी मैदान में, दूसरी महापंचायत की तैयारी

January 06, 2024

इंदौर। अभी इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के अलावा प्रस्तावित ग्रेटर रिंग रोड के लिए किए जाने वाले जमीन अधिग्रहण का विरोध प्रभावित किसानों द्वारा किया जा रहा है। इसमें कल 105 साल की अति बुजुर्ग गीताबाई भी जुड़ गई, जिन्होंने मैदान में आकर कहा कि मैं किसी भी स्थिति में अपनी जमीन कौडिय़ों के भाव नहीं दूंगी और जरूरत पड़ी तो अहिल्या बाई की प्रतिमा के सामने भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगी। किसानों की दूसरी महापंचायत की तैयारी भी अब की जा रही है।

बीते कुछ दिनों से किसानों द्वारा जमीन अधिग्रहण का विरोध किया जा रहा है। उनकी मांग है कि बाजार दर से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जाए, क्योंकि शासन ने मुआवजा राशि कम निर्धारित की है। ढाई से तीन करोड़ रुपए बीघा की जमीन का मुआवजा 20 से 25 लाख रुपए ही दिया जा रहा है। पिछले दिनों महापंचायत की थी और अब कल देवास जिले के किसानों ने महापंचायत का निर्णय लिया है। इंदौर-बैतूल हाईवे पर स्थित मालजीपुरा और बिजवाड़ के मध्य स्थित मां वैष्णो रेस्टोरेंट के सामने यह महापंचायत आयोजित की जाएगी। पूर्व जनपद सदस्य और किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि कल होने वाली महापंचायत के लिए गांव-गांव जाकर सम्पर्क किया जा रहा है। वहीं 105 साल की दादी मां गीताबाई भी इस अधिग्रहण के खिलाफ मैदान में उतर आईं और उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों और बहू को मजदूरी करते नहीं देख सकती और जरूरत पड़ी तो राजवाड़ा के सामने स्थित होलकर प्रतिमा पर भूख हड़ताल पर भी बैठ जाऊंगी।

Share:

महंगा हो गया टीवी देखना, फेवरेट चैनल देखने को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

Sat Jan 6 , 2024
नई दिल्ली: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और वायाकॉम18 जैसे ब्रॉडकास्टर्स ने आम लोगों को बड़ा झटका दे दिया है. इन तमाम ब्रॉडकास्टर्स (Broadcasters) ने बढ़ते कंटेंट खर्चों की भरपाई के लिए टीवी चैनलों (TV channels) की कीमतों (Price) में इजाफा कर दिया है. जिससे कंज्यूमर के मांथली बिल (monthly bill) में इजाफा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved