img-fluid

तेजाजी नगर तक 104 फीट की सेंटर लाइन का काम शुरू

December 29, 2021

  • निगम अधिकारी पहुंचे नपती कराने

इंदौर। अब भंवरकुआं (Bhanwar Kuan) से तेजाजी नगर (Tejaji Nagar)  तक 104 फीट चौड़ी सडक़ (road) के लिए सेंटर लाइन (center line) का काम आज से शुरू कर दिया गया है। निगम अधिकारियों (corporate officers)  की टीम वहां संसाधनों के साथ सेंटर लाइन (center line) और बाधाएं चिह्नित कर रही है। बाधक निर्माणों को आने वाले दिनों में नोटिस (notice) देकर हटाया जाएगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)  ने भंवरकुआं से तेजाजी नगर (Bhanwarkuan to Tejaji Nagar) तक बनने वाली 104 फीट चौड़ी सडक़ के लिए भूमिपूजन (bhoomi pujan) किया था। शासन ने सडक़ बनाने का कार्य नगर निगम (municipal Corporation) को 53 करोड़ में सौंपा है। इसके लिए नगर निगम (municipal Corporation ) के कई अधिकारियों (officers) को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अधिकारियों (officers) के मुताबिक भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर (Bhanwarkuan to Tejaji Nagar) तक के हिस्से में पहले सेंटर लाइन का काम पूरा किया जाएगा। उसके बाद दोनों छोर की बाधाओं को चिह्नित कर नोटिस दिए जाएंगे, साथ ही निशान लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों का अनुमान है कि करीब तीन सौ से ज्यादा छोटे-बड़े निर्माण इसमें बाधक बन रहे हैं। प्रारंभिक सर्वे में मामला सामने आया था। अब सेंटर लाइन के बाद सारी स्थिति सामने आ जाएगी कि कुल कितने बाधक निर्माण सडक़ की जद में आ रहे हैं। निगम द्वारा इसके लिए तेजी से कार्य शुरू कराने की तैयारी है। अफसरों की एक टीम इस कार्य की मॉनीटिरंग के लिए भी बनाई जाने वाली है।


Share:

जीएसटी के विरोध में कल बंद रहेगा कपड़ा बाजार

Wed Dec 29 , 2021
कई प्रदेशों में बंद रहेंगे कपड़ा बाजार इंदौर। जीएसटी (GST) बढ़ाने के विरोध (against)में कल इंदौर (Indore) सहित पूरे प्रदेश (State) का कपड़ा बाजार (textile market)  बंद रहेगा। 1 जनवरी से कपड़ा महंगा हो जाएगा। इस पर अब 5 के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी (GST) लगेगा। इसी को लेकर व्यापारी (Businessman) पिछले कई दिनों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved