भोपाल । मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1031 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 36 हजार 400 और मृतकों की संख्या 3536 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-312, भोपाल-203, जबलपुर-55, ग्वालियर-32, रतलाम-34, खरगौन-29, सागर-20, उज्जैन-22 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 29 हजार से अधिक सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1031 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। प्रदेश में संक्रमण दर 3.5 फीसदी है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,35,369 से बढ़कर 2,36,400 हो गई है। राज्य में आज कोरोना से 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3524 से बढ़कर 3536 हो गई है। बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,22,403 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1234 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 10,461 हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved