पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से 2.74 लाख लोग कोरोना संक्रमित है. 5,842 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन पाकिस्तान के एक 103 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को हरा दिया है. ये बुजुर्ग दुनिया में इस कोरोना से संक्रमित होकर ठीक होने वाले पहले सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बुजुर्ग ने हाल ही में पांचवीं शादी की है.
103 वर्षीय इस बुजुर्ग का नाम है अजीज अब्दुल अलीम. इनके कोरोना संक्रमित होकर वापस ठीक होने से उनके परिवार समेत पूरा देश हैरान है. क्योंकि इस उम्र में शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. इसके बावजूद अजीज पूरी तरह से ठीक हो गए.
अजीज को जुलाई महीने की शुरूआत में कोरोना का संक्रमण हुआ. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब तीन हफ्ते बाद अजीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट आए हैं. अजीज पाकिस्तान के पहाड़ी इलाके में स्थित चित्राल जिले के रहने वाले हैं. उनका गांव चीन और अफगानिस्तान की सीमा के पास है.
अजीज के बेटे 50 वर्षीय सोहेल अहमद ने बताया कि जब मेरे अब्बू को कोरोना का संक्रमण हुआ तो सारे लोग घबरा गए थे. ये खबर सुनकर सिर्फ गांव ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग परेशान हो गए. किसी को उम्मीद नहीं थी कि अब्बू बच जाएंगे. लेकिन अब उनके सही होकर लौटने से हमारी सारी चिंता दूर हो गई है.
अजीज कहते हैं कि उन्होंने अपने 103 साल की उम्र में न जाने कितने तरह की मुसीबतें देखीं हैं. सिर्फ एक वायरस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. न ही डरा सकता है. अजीज को डॉक्टरों ने कहा था अस्पताल से लौटने के बाद आप घर में सबसे अलग रहेंगे. लेकिन अजीज ने इनकार कर दिया.
अजीज ने कहा कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ ही रहूंगा. किसी से अलग या दूर रहने का सवाल ही नहीं उठता. अजीज 70 साल तक लकड़ी का व्यवसाय करते रहे.
वे अपनी तीन पत्नियों, 9 बेटों और एक बेटी के साथ गांव में रहते हैं. अजीज ने हाल ही में अपनी चौथी पत्नी को तलाक देकर पांचवीं शादी की थी. आगा खान हेल्थ सर्विस इमरजेंसी सेंटर के सीनियर डॉक्टर शरद नवाज ने कहा कि अजीज बेहद हिम्मती इंसान है. उन्होंने पूरे इलाज के दौरान हमारी सारी बातें मानी और दवाओं के नियमों का पालन किया
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved