ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर के बाद अब ग्वालियर भी कोरोना का हॉटस्पाट बन गया है। यहां लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। अब यहां कोरोना के 102 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 4450 हो गई है।
ग्वालियर सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 102 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद ग्वालियर में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4450 हो गई है। वहीं, जिले में अब तक कोरोना से 37 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि जिले में अब तक 3317 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1096 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।