img-fluid

सौभाग्य योजना में फंसे 102 इंजीनियर

October 29, 2021

  • 40 करोड़ रुपये की गड़बड़ी
  • बिजली घरों तक पहुंचाए बगैर बिल पास करवाने की धांधली

भोपाल। बिजली घरों (Power Houses) में पहुंचाए बगैर ही बिल पास करवाने से जुड़ी धांधली में पूर्व क्षेत्र कंपनी के 102 इंजीनियर जांच दायरे में हैं। इन सभी की विभागीय जांच हो रही है। इसमें मंडला जिले के 12 इंजीनियर को आरोप पत्र जारी हो चुका है जिसमें चार को कंपनी के बर्खास्त कर दिया है। अब बाकी के खिलाफ कार्रवाई होना बाकी है। सौभाग्य योजना (Saubhagya Yojana) में पूर्व क्षेत्र कंपनी में करीब 40 करोड़ रुपए की वित्तीय गड़बडी जांच में सामने आई है। जिसकी विभागीय जांच करवाई जा रही है। अभी सिर्फ मंडला जिले की विभागीय जांच पूरी हुई है। इसमें अभी कई और इंजीनियरों के बर्खास्त होने का आदेश जारी किया जाना है।



प्रधानमंत्री हर घर सहज बिजली योजना में साल 2018 में कार्य हुआ। उस दौरान तेजी से कार्य करने के लिए कई जिलों में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। बिना कार्य का अवलोकन किए ही ठेकेदारों को भुगतान हुआ है। इस मामले की जांच में कई जगह ऐसी अफसरों को मिली जहां बिजली पहुंची ही नहीं है लेकिन कागजों में मकान रोशन हो चुके हैं। यहीं नहीं ट्रांसफार्मर,लाइन,पोल को लेकर भी खूब गड़बडी हुई। जबलपुर के मंडला, डिंडौरी के अलावा, सतना, सिंगरौली, देवरी सागर, रीवा और सीधी जिले में सौभाग्य योजना की गड़बडी मिली है। इन सभी जिलों में उस वक्त् कार्यरत अधीक्षण यंत्री,कार्यपालन अभियंता,सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ जांच चल रही है।

12 को जारी हुए आरोप पत्र
मंडला जिले में 18 इंजीनियरों के खिलाफ जांच जारी है। इसमें तत्कालीन अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन अभियंता के अलावा सहायक अभियंता और कनष्ठि अभियंता शामिल है। पूर्व क्षेत्र कंपनी के प्रबंध संचालक ने चार कनिष्ठ अभियंता शिव कीर्ति शुक्ला, उगेश धुर्वे,दिनेश अहिरवार और रामनिवास आदिवासी को बर्खास्त कर दिया गया है। कंपनी जल्द बाकी बचे और भी इजीनियरों को बर्खास्तगी के आदेश जारी करने जा रही है।

रीवा की जांच जारी
रीवा जिले में अभी जांच का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। कंपनी सूत्रों के मुताबिक 79 इंजीनियरों को ही फिलहाल जांच के दायरे में रखा गया है। रीवा के इसके अतिरिक्त है जिन्हें मिलाकर ही संख्या 102 पर पहुंच रही है।

Share:

नशा करने वालों को Congress में नहीं मिलेगी जगह

Fri Oct 29 , 2021
कांग्रेस का सदस्यता महाअभियान 1 नवंबर से नए सदस्यों को 10 व्यक्तिगत वादे करने होंगे भोपाल। देश की राजनीति में अपनी खोई साख को पाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस (Congress) ने राजनीति में स्वच्छता लाने का काम शुरू किया है। पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता के लिए नए नियम जारी किए हैं। इन नियमों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved