• img-fluid

    Gold-Silver Price Today : 1015 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी भारी गिरावट, जानिए अब कितने हो गए दाम

  • May 01, 2021

    मुबंई। कोरोना महामारी के बीच सोना-चांदी की कीमतों में भी उठापटक जारी है. लेकिन शादियों के सीजन में पिछले एक ह्फ्ते में सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है. साप्ताहिक आघार पर सोना के दाम में सर्राफा बाजार में 1015 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. वही इस दौरान चांदी की कीमतों में 1352 रुपए की गिरावट देखी गई है.

    हालांकि बात पूरे अप्रैल महीने की करें तो पूरे महीने में सोना 2600 रुपए महंगा हुआ है. वहीं चांदी के दाम में करीब 4900 रुपए का उछाल दर्ज किया गया है. 23 अप्रैल को सोने के दस ग्राम की सुबह में कीमत 47615 रुपए थी. जो 30 अप्रैल को 46743 रुपए पर आ गई. इसी तरह चांदी की कीमतें 23 अप्रैल को सुबह में 69075 रुपए थी दो 30 अप्रैल को गिरकर 68350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.

    क्यों है सोने में उतार-चढ़ाव का दौर
    इस महीने भारतीय बाजार में सोने की कीमत 4 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ा है. ग्लोबल मार्केट में रिकवरी से सोने को सपोर्ट मिला है. इस महीने की शुरुआत में, यूएस बॉन्ड यील्ड्स में तेजी से सोना 44,000 के स्तर के करीब पहुंच गया था, जिससे सेप-हेवन एसेट को झटका लगा था. लेकिन यूएस बॉन्ड यील्ड्स में कमजोरी के साथ अमेरिकी डॉलर में नरमी के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी आई.

    रिकॉर्ड हाई से अभी भी 9000 रुपए सस्ता
    सोने की कीमतों में भले ही थोड़ी तेजी का रुख देखा गया हो लेकिन अभी भी ये अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 9000 रुपए कम है. दरअसल कोरोना के पहले वेब में सोने की कीमतों में नया रिकॉर्ड कायम किया था. पिछले साल अगस्त में सोने की कीमतें 56000 के स्तर तक गई थी जो अब घटकर 47 से 48000 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ गई है.

    गहनों की बढ़ी मांग
    वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी- मार्च 2020 के दौरान स्वर्णाभूषणों की कुल मांग 39 प्रतिशत बढ़कर 102.5 टन पर पहुंच गई. एक साल पहले यह 73.9 टन रही थी.मूल्य की यदि बात की जाए तो गहनों की मांग 58 प्रतिशत बढ़कर 43,100 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो कि इससे पिछले साल 27,230 करोड़ रुपए पर थी.

    सोने मे निवेश 34 फीसदी बढ़ा
    इस दौरान सोने में निवेश मांग 34 प्रतिशत बढ़कर 37.5 टन हो गई जो कि इससे पिछले साल 28.1 टन थी. वहीं मूल्य के लिहाज से यदि बात की जाये तो एक साल पहले के मुकाबले यह 53 प्रतिशत बढ़कर 15,780 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि पिछले साल 10,350 करोड़ रुपये रही थी.

    Share:

    इम्‍युनिटी बढ़ाने के साथ वजन कम करने में मददगार है तरबूज के छिलके, जानें अन्‍य फायदें

    Sat May 1 , 2021
    आज के इस वर्तमान समय में हम कई प्रकार की बीमारियों से घिरे हूए हैं, स्‍वस्‍थ्‍य रहना तो एक कठिन चुनौती जैस हो गया है । इस समय हमें अपने खानपान में ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है । दोस्‍तों गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है और इस मौसम में तरबूज खाना किसे पसंद नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved