img-fluid

सिर्फ इतने रुपये में 100GB इंटरनेट? Vi का ये शानदार प्लान Airtel और Jio के लिए खतरा

January 27, 2022

नई दिल्ली: जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या वीआई (Vi), तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को कई सारे दिलचस्प प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान ऑफर करती हैं जो कम कीमत में कई सजारे बेनिफिट्स लेकर आते हैं.

कई बार ऐसा होता है कि आपके प्लान में मिला डेली डेटा समाप्त हो जाता है. ऐसे में, बिना इंटरनेट के काम करना काफी मुश्किल हो सकता है. आज हम आपको इन तीनों कंपनियों का ऐसे डेटा पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको कम कीमत में ज्यादा डेटा मिल जाएगा और जिन्हें आप अपने मौजूदा पैक के साथ खरीज सकते हैं.

Vi के शानदार डेटा पैक्स
वीआई भी कई सारे डेटा प्लान्स ऑफर करता है लेकिन ये सभी प्लान्स अपनी खुद की वैलिडिटी के साथ आते हैं. वीआई का 19 रुपये का प्लान यूजर को 24 घंटों के लिए 1GB डेटा देता है, 48 रुपये वाला प्लान 21 दिनों के लिए 2GB इंटरनेट देता है, 58 रुपये में आपको 28 दिनों के लिए 3GB इंटरनेट मिलता है और 21 दिनों के लिए 9GB डेटा आप 98 रुपये की कीमत वाले प्लान में पा सकते हैं.

अगर आप ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो भी वीआई के पास आपके लिए कई ऑप्शन्स हैं. अगर आप वीआई का 118 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो आपको 28 दिनों के लिए 12GB डेटा मिलेगा, 28 दिनों के प्लान में आपको 298 रुपये के बदले 50GB इंटरनेट दिया जाएगा और अगर आप 418 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो आपको 100GB डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की होगी.


Jio के शानदार डेटा पैक्स
जियो मुख्य रूप से चार डेटा पैक्स ऑफर करता है जो आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ आते हैं. पहला प्लान 15 रुपये का है जिसमें आपको 1GB डेटा मिलेगा, दूसरा 25 रुपये का है, जो 2GB डेटा देता है, फिर एक 61 रुपये का है जिसमें आपको 6GB इंटरनेट दिया जाएगा और आखिरी प्लान 121 रुपये का है जो 12GB इंटरनेट की सुविधा लेकर आता है.

जियो के और भी तीन डेटा प्लान्स हैं जो खुद की 30 दिन की वैधता के साथ आते हैं. 181 रुपये की कीमत वाला प्लान 30GB डेटा देता है, 241 रुपये वाला प्लान 40GB डेटा के साथ आता है और 301 रुपये वाले प्लान में आपको 50GB इंटरनेट मिलता है.

Airtel के शानदार डेटा पैक्स
एयरटेल का एक डेटा प्लान 58 रुपये का है जो 3GB डेटा देता है. एयरटेल का दूसरा डेटा बूस्टर प्लान 98 रुपये का है जिसमें यूजर्स को 5GB इंटरनेट के साथ विंक म्यूजिक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. अगर आप 108 रुपये वाला प्लान खरीदते हैं तो आपको उसमें 6GB डेटा और साथ में फ्री हेलो ट्यून्स के साथ और भी कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे.

अगर आपको एक बार में ज्यादा डेटा चाहिए तो आपको एयरटेल कक 118 रुपये वाला डेटा पैक लेना चाहिए जो 12GB इंटरनेट के साथ आता है. अप चाहें तो 148 रुपये वाला पैक भी ले सकते हैं जिसमें आपको 15GB इंटरनेट मिलेगा या फिर आप 301 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं जो 50GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ आता है.

Share:

IND vs WI: बुमराह-शमी की जगह ये 2 घातक बॉलर हुए टीम में शामिल, वेस्टइंडीज का कर देंगे बुरा हाल

Thu Jan 27 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की ही टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो गई है. वहीं इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट भी दिया गया है. जिनमें जसप्रीत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved