नई दिल्ली। भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 10,093 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को 10,753, जबकि शुक्रवार को 11,109 मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 57,542 थी जो कुल मामलों का 0.13 फीसदी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 6,248 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने की दर वर्तमान में 98.68 प्रतिशत है। बता दें, कोरोना से रविवार को 23 लोगों की मौत हो गई। इससे मृत्यु दर 1.19 फीसदी के साथ संख्या 5,31,114 हो गई।
कोरोना से बचाव का टीका
आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटों में 807 टीकों के साथ, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। साथ ही, पिछले 24 घंटों में लगभग 1,79,853 कोरोनावायरस परीक्षण किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved