• img-fluid

    6 शहरों में Plane से भेजे 10000 Ramdesvir

  • April 15, 2021

    • राउरकेला और भिलाई रेलवे फैक्ट्रियों से रेल से आएगी ऑक्सीजन

    भोपाल। प्रदेश में गहराते ऑक्सीजन (Oxygen) और रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) के संकट के बीच यह खबर राहत देने वाली है कि सरकार (Government) ने प्रदेश के अन्य शहरों में इजेक्शन (Injection) पहुंचाने के लिए हवाई जहाज को उड़ा दिया है। आज इंदौर (Indore) से 10 हजार रेमडेसिविर (Ramdesvir) को प्रदेश के दूसरे शहरों के लिए स्टेट प्लेन (State plane), हेलिकॉप्टर (Chopper) से रवाना किया है। वहीं ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी को पूरा करने के लिए रेलवे (Railway) के राउरकेला और भिलाई प्लांट से ऑक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति की जा रही है। आज सुबह 193 बॉक्स में 9264 इंजेक्शन (Injection) इंदौर एयरपोर्ट (Airport) पहुंचे हैं। जिनमें से चौपर के जरिए 42 बॉक्स भोपाल (Bhopal), 7 रतलाम (Ratlam), 4 खंडवा (Khandwa) पहुंचाए गए हैं। जबकि स्टेट प्लेन (State plane) से 18 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर, 14 सागर पहुंचाए गए हैं। जबकि 57 बॉक्स इंदौर में रखे गए हैं। इन शहरों से पड़ोस के छोटे शहरों के लिए एंबुलेंस (Ambulance) के जरिए इंजेक्शन (Injection) रवाना किए गए हैं।

    ट्रेन (Train) से आएगी ऑक्सीजन (Oxygen)
    प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति रेलवे राउरकेला और भिलाई प्लांट से आएगी। अभी तक ऑक्सीजन टेंकरों से आ रही थी। अब संभवत: ऑक्सीजन की ट्रेन आएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रेल मंत्री पीयूष गोयल की बात हुई है। हिमाचल और महाराष्ट्र से ऑक्सीजन आपूर्ति प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

    कुंभ से लौटे विधायक संक्रमित
    कुंभ स्नान करके लौटे भिंड के बसपा विधायक संजीव कुशवाह कोरोना संक्रमित निकले हैं। कुंभ से लौटने के बाद उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोरोना नियंत्रण की बैठक में हिस्सा लिया। साथ ही वे अपने समर्थकों से भी मिले। अब वे कोरोना संक्रमित हैं।

    हाईकोर्ट जाएंगे वकील
    प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतें एवं स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर वकील अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है। राज्यसभा सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा है कि अब ‘वक्त आ गया हाईकोर्ट आपने प्रदेशों में जीवन सुरक्षा और मौतों के सिलसिला रोकने के हेतु संज्ञान ले और जनहित में जनता के पक्ष में ऑक्सीजन, रेमडेसीविर, बेड और आवश्यक देखरेख के आदेश दे। सामान्य जनता के पास लाखों रुपए नहीं है। आज अधिवक्ता अपना दायित्व निर्वहन करेंगे। हाईकोर्ट में जनता की कठिनाइयों की विवरण तर्क पेश करेंगे।

    Share:

    Helpless हो गया सरकार का Helpline system

    Thu Apr 15 , 2021
    न अधिकारी फोन उठा रहे न हेल्पलाइन नंबर उठ रहा भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) से निपटने के लिए सरकार (Government) ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 104 और 1075 जारी किया है। साथ ही ऑक्सीजन (Oxygen) एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की उपलब्धता के लिए जिलों में कलेक्टर (Collator) से लेकर वन आरक्षकों की ड्यूटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved