नई दिल्ली । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर में सीईडी पुलिस ने जब एक इंडियन बिजनेसमैन के बैंक लॉकर (bank locker) को खुलवाया तो उसमें से 500 करोड़ रुपये का पन्ना रत्न का बना शिवलिंग (Shivling) मिला.
एंटीक मूर्ति होने की मिली थी टिप
रिपोर्ट के अनुसार, एडीजीपी जयंत मुरली ने चेन्नई में शुक्रवार को बतया कि उन्हें टिप मिली थी कि तंजावुर के एक घर में एंटीक मूर्ति रखी हुई है. इस टिप को ध्यान में रखकर बिजनेसमैन के बैंक लॉकर को खुलवाया तो उसमें 500 करोड़ रुपये का शिवलिंग मिला.
500 करोड़ रुपये है कीमत
इस एमेराल्ड लिंगम को मरघट लिंगम के नाम से भी जाना जाता है. इस एमेराल्ड लिंगम की कीमत 500 करोड़ रुपये है. नागपट्टिनम के निकट थिरुक्कुवलई के पुराने थ्यागराज स्वामी टेंपल से यह 2016 में चोरी हो गया था. इस लिंगम को बैंक लॉकर से बरामद किया गया.
एक हजार साल पुराना है शिव लिंग
सूत्रों के अनुसार, सांइटिफिक इन्वेस्टिगेशन के द्वारा ये तो नहीं पता लगा कि इसे कब बनाया गया होगा लेकिन माना जा रहा है कि ये एक हजार साल पुराना शिव लिंग है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
इस तरह भारत आया था ये शिव लिंग
माना जा रहा है कि इस पन्ने से बने शिव लिंग को पूर्वी एशिया के साम्राज्य के दक्षिण भारत के महाराजा राजेंद्र चोल ने खरीदा था और इसे मंदिर को दे दिया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved