इंदौर। नए साल की शुरुआत में पहले सप्ताह में 4 जनवरी को शहर में इंदौर पीथमपुर धार , देवास रतलाम उज्जैन भोपाल के उद्योगपति जुटने जा रहे है। इस वार्षिक उद्यमिता सम्मेलन में सूक्ष्म लघु मध्यम यानी एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप सहित सांसद और महापौर भी मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश इंडस्ट्री एसोसिएशन इन्दौर के अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया 4 जनवरी को शहर की एक निजी होटल में इन्दौर उज्जैन देवास सहित प्रदेश के उद्योगपतियो का प्रांतीय वार्षिक उद्यमिता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह अब तक का 65 वॉ वार्षिक उद्यमिता सम्मेलन है । इसमें एमएसएमई मंत्री सहित होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमेन ऑफ वेस्टर्न इंडिया के श्री सुमित शौरी भी मौजूद रहेंगे । मेहता के अनुसार इस वार्षिक उद्यमिता सम्मेलन के लिए एआईएमपी संस्था के सदस्य प्रदेश के लगभग 2000 उद्योगपतियो को आमंत्रण दिया गया है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved