img-fluid

एयर इंडिया के खिलाफ तीन महीने में 1000 शिकायतें मिलीं

July 26, 2022

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों में घरेलु उड़ानों (domestic flights) में आ रही शिकायतों की संख्‍या में काफी इजाफा हुआ है। यह जानकारी नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वी के सिंह (VK singh) ने देते हुए कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान एयर इंडिया (Air India) के खिलाफ विभिन्न मुद्दों से संबंधित लगभग 1,000 यात्री शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें किराए की वापसी, उड़ानों की ओवरबुकिंग (overbooking) और कर्मचारियों के व्यवहार संबंधी शिकायतें शामिल हैं। पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन के लिए बोली जीतने के बाद टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था।



आपको बता दें कि वीके सिंह ने राज्यसभा में पूछे गये एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एयर इंडिया सहित हवाई परिवहन से संबंधित विभिन्न मुद्दों जैसे कि किराए की वापसी, उड़ान के मुद्दों, कर्मचारियों के व्यवहार, सामान के मुद्दों, अधिक बुकिंग आदि से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान एयर इंडिया के खिलाफ ऐसी करीब 1,000 शिकायतें मिली हैं।

वहीं विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 14 जून को कहा था कि वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को बोर्डिंग से इनकार करने और उसके बाद उन्हें अनिवार्य मुआवजा नहीं देने के लिए उसने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

जबकि डीजीसीए ने मई में कहा था कि विमानन कंपनी समय पर हवाई अड्डे पर रिपोर्ट करने के बाद भी यात्रियों को बोर्डिंग से इनकार करने के ‘अनुचित व्यवहार’ में लिप्त हैं। नियामक ने दो मई को भेजे एक ई-मेल में सभी भारतीय विमानन कंपनियों को बोर्डिंग से इनकार किए जाने से प्रभावित होने वाले यात्रियों को मुआवजा और सुविधाएं देने के लिए कहा था. नियामक ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर उन पर वित्तीय दंड लगाया जाएगा।

Share:

शाहरुख खान ने कार्तिक आर्यन के कान में कही थी ये बात, एक्‍टर ने खोला वायरल वीडियो का राज

Tue Jul 26 , 2022
नई दिल्‍ली। कार्तिक आर्यन और शाहरुख खान (Kartik Aaryan and Shahrukh Khan) का एक वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था। शाहरुख (Shahrukh) ने एक्टर पर जिस तरह प्यार लुटाया था फैन्स उनकी तारीफ कर रहे थे। वीडियो में शाहरुख, कार्तिक के कान में कुछ बोलते दिखाई दिए। अब कार्तिक ने इस पर खुलासा किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved