भोपाल। प्रदेश के राजगढ़ जिले के हरिपुरा गांव की 100 साल की महिला मांगी बाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सबसे प्रिय बेटा बताते हुए 25 बीघा जमीन देने का ऐलान किया है। दरअसल, संपर्क अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता विकास पत्रक देेने महिला के पास पहुंचे थे। महिला ने कहा कि मोदी के पत्रक हो तो ही देना, किसी अन्य के नहीं देना। महिला प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कहा कि कोई कुछ भी कहे वोट तो मोदी को ही दूंगी। वो मुझे गेहूं दे रहे, पेंशन दे रहे, ये कहना हैं बुजुर्ग महिला मांगी बाई तंवर का। इसी दौरान किसी ने महिला का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
25 बीघा जमीन पीएम मोदी को ही दूंगी
मांगी बाई ने बताया कि उनके कुल 14 बच्चे हैं। 12 बेटियां और दो बेटे हैं, लेकिन सबसे प्रिय बेटा पीएम मोदी ही हैं। पीएम मोदी जितने काम आ रहे हैं, उतने तो मेरे 14 बच्चे काम नहीं आ रहे हैं। मैंने तो घर की दीवार पर पीएम मोदी की फोटो लगाई है। हर रोज सुबह उठकर तस्वीर को देखती हूं। वृद्ध महिला कहती हैं कि मैं अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी को ही दूंगी, क्योंकि हम सबको पीएम मोदी ही पाल-पोस रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved