• img-fluid

    जबलपुर की 19 ग्राम पंचायतों में हुआ 100 % वैक्सीनेशन

  • June 24, 2021

    covidजबलपुर !  शत-प्रतिशत टीकाकरण (100% vaccination) कराने वाली ग्राम पंचायतों की संख्या के मामले में जबलपुर जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। अब तक यहाँ की 19 ग्राम पंचायतों ने सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जबलपुर जिले में ग्राम पंचायतों के बीच सबसे पहले टीकाकरण कराने के लिए प्रतिस्पर्धात्मक भावना की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जबलपुर की ग्राम पंचायतें प्रदेश की अन्य पंचायतों के लिए मिसाल है।


    जबलपुर जिले के विकासखंड पनागर की ग्राम पंचायत महगवां परियट, कालाडूमर, उमरिया चौबे एवं कंदराखेड़ा और बरौंदा तथा विकासखंड जबलपुर की ग्राम पंचायत सिलुआ पड़रिया एवं ग्राम पंचायत महगवां, बरेला विकासखंड शहपुरा की ग्राम पंचायत सिहोदा और विकासखंड कुंडम की ग्राम पंचायत कल्याणपुर खुख्खम एवं इमलई पंचायत और विकासखंड मझौली की ग्राम पंचायत सगोड़ी, खबरा, रानीताल व पहरूआ ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत ग्रामीणों को कोरोना का टीका लग चुका है।

    विधायक  अजय विश्नोई ने विकासखंड मझौली की शत-प्रतिशत टीकाकरण वाली ग्राम पंचायतों में पहुंचकर ग्रामीणों को इस पुनीत कार्य के लिए शाबासी और बधाई दी। वहीं पनागर की पंचायतों में विधायक सुशील तिवारी इंदू ने गांवों में जाकर ग्रामीणों को उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी।

    विधानसभा क्षेत्र पनागर के विधायक श्री सुशील तिवारी इंदू ने सौ फीसदी टीकाकरण कराने वाली पनागर की प्रथम तीन ग्राम पंचायतों को 5-5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। विधायक श्री तिवारी ने शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली प्रथम तीन ग्राम पंचायतों क्रमश: महगवां परियट, कालाडूमर, और उमरिया चौबे को अपनी घोषणा के मुताबिक विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए 5-5 लाख रुपये प्रदान कर दिये हैं। साथ ही टीकाकरण कराने वाली शतायु महिला तिज्जोबाई और त्रिवेणी बाई को 5-5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की। वहीं बुजुर्गों को अपनी ओर से छाता भेंट किया।

    इन सभी 19 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण के लिए शेष लोगों में गर्भवती, मृत व्यक्ति और कोरोना से हाल ही में स्वस्थ हुए व्यक्ति और ग्राम से बाहर निवासरत लोग शामिल हैं। संबंधित ग्राम पंचायतों ने स्वयं शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिया है।

    Share:

    Sunil Grover का गुत्थी वाला रोल उनके बेटे को नहीं था पसंद

    Thu Jun 24 , 2021
    मुंबई। सुनील ने खुलासा किया कि उनके बेटे मोहन ने उन्हें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comedy Nights With Kapil) में गुत्थी का रोल प्ले नहीं करने को कहा. क्योंकि उनके दोस्त ने उन्हें इस चीज को लेकर बुली करते थे कि उनके पिता (Sunil Grover ) एक महिला की भूमिका निभाते हैं.  कॉमेडियन (comedian) सुनील […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved