नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. मंगलवार को 93 सीटों पर मतदान (Voting on 93 seats) हुए. इस दौरान गुजरात के एक बेहद अनोखे मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत वोटिंग (100 percent voting at a very unique polling station) दर्ज की गई. वोटिंग प्रतिशत के मामले में पहले की तरह इस बार भी असम का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा जहां शाम 5 बजे तक लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ. गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के ऊना विधानसभा क्षेत्र में एक अनोखे मतदान केंद्र पर मंगलवार को 100 प्रतिशत मतदान हुआ. मध्य गिर जंगल के बानेज बूथ नंबर 3 पर सौ फीसदी वोटिंग हुई. दरअसल बानेज बूथ पर केवल एक ही मतदाता है.
यहां बानेज मंदिर के महंत हरिदासबापू ने जैसे ही वोट डाला, 100 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई. चुनाव आयोग देश में हर नागरिक तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है. एक वोट का महत्व समझाने के लिए EC यहां सिर्फ एक वोट के लिए पूरा पोलिंग बूथ स्थापित करता है. तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक शाम 7 बजे तक लगभग 61 फीसदी (60.92%) मतदान दर्ज किया गया. असम में 75.01%, बिहार में 56.50%, छत्तीसगढ़ में 66.94%, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23%, गोवा में 74%, गुजरात में 56.12%, कर्नाटक में 66.71%, मध्य प्रदेश में 62.71%, महाराष्ट्र में 53.95%, उत्तर प्रदेश में 57.03% और पश्चिम बंगाल में 73.93% वोटिंग हुई है.
आम चुनाव के तीसरे चरण में पहले घोषित 94 की बजाय 93 लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को 17 करोड़ 24 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के एकमात्र उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने से वहां मतदान नहीं हुआ. तीसरे फेज में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) और दिग्विजय सिंह (राजगढ़) भी इस बार लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved