नई दिल्ली। एम्स में होने वाले कोविड-19 के एंटी वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में शामिल होने के लिए वॉलिंटियर्स की होड़ लग गई है। एम्स की एथिक्स कमेटी से ट्रायल को मिली मंजूरी के बाद अस्पताल ने वॉलिंटियर्स बनने की एक छोटी सी अपील की थी। इसके बाद अगले कुछ घंटों के अंदर एक हजार से भी ज्यादा लोग एम्स से संपर्क कर चुके हैं, जबकि एम्स में फेज वन के इस ट्रायल में सिर्फ 100 लोगों को ही शामिल किया जा सकता है।
वॉलिंटियर्स बनने के लिए जारी किया गया नंबर
एम्स में कोविड वैक्सीन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डॉ. संजय राय ने कहा कि ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स बनने के लिए जो फोन नंबर जारी किया गया था, उस पर लगातार कॉल आ रही हैं, चंद घंटों में ही एक हजार लोग जहां कतार में थे वहीं अब भी भी वालंटियर्स का आने का सिलसिला जारी और यह कभी भी हजारों में तब्दील हो सकती है।
ऑक्सफोर्ड से आज आ सकती है गुड न्यूज
कोरोना वैक्सीन से जुड़ी एक गुडन्यूज आज ब्रिटेन की आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से आ सकती है। यूनिवर्सिटी अपने वैक्सीन के शुरुआती क्लीनिकल के ट्रायल का डेटा जारी करने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved