अलाप्पुझा । केरल (Kerala) के पठानमथिट्टा जिले (Pathanamthitta District) विषाक्त भोजन (food poisoning) करने से 100 से अधिक लोग बीमार (people sick) पड़ गए हैं, जिनमें से एक हालत गंभीर बताई जा रही है। वह अस्पताल में है और बाकी लोगों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों ने कीझवईपुर के पास एक चर्च में बपतिस्मा के दौरान भोजन ग्रहण किया था। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है।
वीणा जॉर्ज ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से इसकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही विभाग को तुरंत एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भोजन उपलब्ध कराने वाले कैटरर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा भोजन के सैंपल्स इकट्ठा करके जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।
पुलिस की जीप ने बाइक को टक्कर मारी, 2 की मौत
दूसरी ओर, अलाप्पुझा जिले में पुलिस की जीप ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दो पहिया सवार 2 लोगों की मौत हो गई। ये लोग कोट्टायम स्थित अपने घर लौट रहे थे। अलाप्पुझा उत्तर थाने के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुई जब जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में तैनात डीएसपी को आवंटित जीप ने मोटरसायकिल को टक्कर मार दी। वे अलाप्पुझा समुद्र तट से घर लौट रहे थे।
अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जीप का चालक वाहन चलाते हुए सो गया था और इसी वजह से यह हादसा हुआ। आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें अधिकतम 2 साल की सजा हो सकती है। पुलिस ने कहा कि चालक डीएसपी को घर छोड़ने के बाद लौट रहा था। अधिकारी नए साल के जश्न से संबंधित ड्यूटी पर थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved