• img-fluid

    बिहार में शादी को लेकर जारी नई गाइडलाइंस में बैंड-बाजे के बिना शामिल हो सकते हैं 100 लोग

  • November 27, 2020

    पटना । देशभर में कोरोना संक्रमण (Corona infection) 92 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. इस बीच बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ ही शादी समारोह में मेहमानों की संख्या सीमित कर दी गई है. वहीं एक बार फिर नई गाइडलाइंस जारी करते हुए समारोह के लिए नए नियम बनाए गए हैं.

    दरअसल, बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही राज्य सरकार सतर्क हो गई है. केंद्र सरकार की ओर से कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी होने के साथ ही बिहार में भी नई गाइडलाइंस जारी की गई है. बिहार में अब नई गाइडलाइंस के तहत किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम में 100 लोग से ज्यादा के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही बिहार में सड़क पर बैंड-बाजा बजाने पर भी रोक लगा दी गई है.

    बिहार सरकार की ओर से जारी हुई गाइडलाइंस के अनुसार नए नियम 3 दिसंबर से लागू हो जाएंगे. राज्य में नई गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम में 60 साल से अधिक व्यक्ति को शामिल ना होने की सलाह दी गई है. वहीं विवाह समारोह शामिल हो रहे लोगों में वेटर और स्टाफ को भी शामिल किया जाएगा.

    बिहार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 682 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,33,142 हो गई है. बिहार में फिलहाल 6,107 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. वहीं घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

    Share:

    भारत और ताइवान की नजदीकी से चीन हुआ परेशान

    Fri Nov 27 , 2020
    नेपीता । भारत, ताइवान (India and Taiwan)और अमेरिका के बीच तेजी से बढ़ रहे संबंधों से चीन (China) चिंतित है। वह इसे हिंद-प्रशांत महासागर (Indo-Pacific Ocean) क्षेत्र में चीन के बढ़ रहे प्रभाव का जवाब मान रहा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के चीन-भारत संबंधों पर आए लेख में कहा गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved