नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से India Railways की सेवाएं भी अन्य सेवाओं के साथ लंबे समय तक प्रभावित हो रही है . लॉकडाउन के बाद ट्रेन सेवाएं शुरू तो हुई है , परन्तु 100 प्रतिशत तक ऑपरेशंस अभी तक शुरू नहीं हो सके हैं।
अभी और 2 महीने लग सकते है सभी ट्रेनों को वापस लाने में
रेलवे के मुताबिक, सभी ट्रेनों को वापस ट्रैक पर लौटने में 2 महीने और लग सकते हैं ये अब रेल मुसाफिरों और आईआरसीटीसी (IRCTC) के लिए एक मायूसी भरी खबर है।
रेलवे वरिष्ठ अधिकारी की माने तो , 100% रेलवे ऑपरेशंस पर लौटने में मार्च अंत तक का समय लग सकता है। इसका सीधा मतलब है कि IRCTC की ऑनलाइन ई टिकट बुकिंग के जरिए कमाई अभी थमी हुई ही रहेगी जिसके द्वारा अभी सिर्फ 65% ट्रेनों का संचालन ही हो रहा है
आपको बता दे की यात्रियों की कोरोना से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही सरकार ने ट्रेने रोकने का फ़ैसला लिया था और अब जब हालत सुधर रहे है तो उनको पुनः शुरू करने की धीरे-धीरे कोशिश की जा रही है।
इसके अलावा एक जानकारी ये भी मिली है की Delhi-NCR में लोकल रेल सेवा को फिर से शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, अगले कारीब एक महीने में दिल्ली से हरियाणा के शहर जैसे सोनीपत, पलवल, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम या फिर राजस्थान के सटे शहरों के लिए लोकल सब-अर्बन ट्रेन सेवा की शुरुवात कर दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved