• img-fluid

     America में अब तक कोरोना वैक्सीन की दी गईं 10 करोड़ खुराक : Biden

  • March 16, 2021

    वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America ) में इसके संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) भी तेजी से चलाया जा रहा है जिसके तहत कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की अब तक करीब 10 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने व्हाइट हाउस में यह जानकारी दी।



    श्री बाइडन ने कहा, “ अगले 10 दिनों के भीतर हम दो लक्ष्य हासिल कर लेंगे। पहला, देश में कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक देना और दूसरा, लोगों की जेब में 10 करोड़ चेक देना।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर वाले राहत पैकेज पर बोलते हुए कहा कि निकट भविष्य में देश के सभी नागरिकों को 1400 डॉलर की सहायता प्रदान की जायेगी। इस राहत पैकेज के अंतर्गत 1.1 करोड़ बेरोजगार लोगों को बीमा की सुविधा दी जायेगी।

    श्री बाइडन ने कहा कि उनकी योजना से छोटे कारोबार को प्रोत्साहन मिलेगा और 2021 के अंत तक रोजगार के 70 लाख से अधिक अवसर पैदा किए जायेंगे। इससे पूरे राष्ट्र की आर्थिक प्रगति होगी। श्री बाइडन ने गत सप्ताह एक बिल पर हस्ताक्षर किए थे जिसके तहत 75 हजार डॉलर से कम वार्षिक आय वाले लोगों को एक मुश्त 1400 डॉलर की रकम प्रदान की जायेगी।

    Share:

    भारत में बदलेगी Police व्‍यवस्‍था, 5 साल बाद इन नई तकनीकों से बनेगी Smart

    Tue Mar 16 , 2021
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Ministry of Home Affairs) ने देश की पुलिस व्यवस्था (Police system) और अर्धसैनिक बलों (Paramilitary forces) में नई तकनीकि (New technology) का इस्तेमाल कर पुलिस (Police) को स्मार्ट बनाने का मेगा प्लान (Mega plan) तैयार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved