• img-fluid

    100 इंदौरियों को लगा 1 करोड़ का चूना…

  • May 30, 2023

    वीडियो लाइक करने के चक्कर में एक माह में

    इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर एड देकर पहले छोटी रकम लगवाकर देते हैं मुनाफा

    इंदौर, मेघश्याम आगाशे। इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर एड या संपर्क कर वीडियो लाइक कर मुनाफा कमाने के चक्कर में साइबर ठगोरे एक माह में 100 इंदौरियों को एक करोड़ से अधिक का चूना लगा रहे हैं। पहले वे छोटे निवेश करवाकर मुनाफा दिलवाते हैं, फिर बड़ी रकम लगवाकर कहते हैं कि अब दो लाख निवेश करो, तब ही मुनाफा मिलेगा।  ऐसी 100 से अधिक शिकायतें एक माह में क्राइम ब्रांच के पास पहुंच रही हैं।


    डीसीपी (क्राइम) निमिष अग्रवाल ने बताया कि सबसे अधिक शिकायतें फिलहाल वीडियो लाइक कर मुनाफा कमाने और जॉब के नाम पर ठगी की आ रही हैं। साइबर ठग लोगों से एड के माध्यम से संपर्क करते हैं। पहले एक हजार का निवेश करवाकर 1500 देते हैं, फिर धीरे-धीरे कर 10 हजार रुपए खाते में डलवाकर 12 हजार और फिर मामला एक लाख तक पहुंच जाता है। लोग लालच में एक लाख रुपए खाते में डाल देते हैं। फिर ठग कहते हैं कि अब दो लाख का निवेश करोगे, तब ही मुनाफा मिलेगा। तब तक लोग समझ जाते हैं कि ठगी का शिकार हो गए हैं और क्राइम ब्रांच के पास पहुंचते हैं। उनका कहना है कि एक माह में एक से दो लाख की ठगी की 100 से अधिक शिकायतें क्राइम ब्रांच के पास पहुंच रही हैं। हर माह ठग इंदौरियों को एक करोड़ से अधिक का चूना लगा रहे हैं।

    डार्कनेट पर बिकते हैं खाते

    पुलिस की जांच में कई तरह के साइबर ठगी के अपराधों में यह बात सामने आई है कि भारत में भी एक बड़ा रैकेट सक्रिय है, जो किराए पर खाते उपलब्ध करवाता है। डार्कनेट पर भी किराए के खाते ठग खरीदते हैं, जिनका उपयोग साइबर अपराधों में होता है। ऑनलाइन सट्टे के रैकेट के मामले में भी पुलिस को पता चला था कि सरगना दुबई में है और उसने किराए पर खाते खरीदे थे, जो प्रदेश का ही रहने वाला है।

    दुबई-इंडोनेशिया और फिलीपींस में बैठे हैं ठग

    अब तक की जांच में पता चला है कि साइबर ठगोरे दुबई, इंडोनेशिया और फिलीपींस से यह रैकेट चला रहे हैं। इनमें कुछ भारतीय ठग हैं तो कुछ विदेशी। यह पैसा भारत में किराए से लिए हुए खातों के माध्यम से विदेश पहुंचता है। पुलिस किराए पर खाते देने वालों तक तो पहुंच जाती है, लेकिन विदेश में बैठे सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

    Share:

    Manipur Violence: कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के सामने रखीं 12 मांगें, कहा- उच्च स्तरीय जांच आयोग गठित करें

    Tue May 30 , 2023
    इमफल। हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति बहाली के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर हिंसा की खबरें आ रही हैं। इस हिंसा में कई लोगों की जान जा चुकी है। जहां आज सरकार ने पीड़ित परिवारों के दुख पर मरहम लगाने के लिए मुआवजे का एलान किया है। तो वहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved