नई दिल्ली। देश (country) में 100 करोड़ वैक्सीनेशन (100 crore vaccinations) पूरा होने पर जहां लाल किले में आज जश्न मनाया गया, वहीं शाम होते ही 100 ऐतिहासिक स्मारक (100 Historical Monuments) तिरंगे रंग की रोशनी में जगमगाते नजर आए।
संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने देशभर में 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग में रोशन करने की व्यवस्था की है। ऐसा उन कोरोना योद्धाओं के सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में किया जा रहा है, जिन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अथक योगदान दिया है।
तिरंगे के रंगों में रोशन किए जा रहे 100 स्मारकों में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल- दिल्ली में लाल किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुबमीनार, उत्तर प्रदेश में आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी, ओडिशा में कोणार्क मंदिर, तमिलनाडु में ममल्लापुरम रथ मंदिर, गोवा में सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी चर्च, मध्य प्रदेश में खजुराहो, राजस्थान में चित्तौड़ और कुंभलगढ़ के किले, बिहार में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष और गुजरात में धोलावीरा (हाल ही में विश्व विरासत का दर्जा दिया गया) शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved