कोझीकोड. केरल के कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस-02685 से विस्फोटक का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. रेलवे सुरक्षा बलों ने ट्रेन से 100 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 350 डिटोनेटर जब्त किए हैं. इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.
ट्रेन में विस्फोटक मिलने के बाद एक संदिग्ध महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि तमिलनाडु की बताई जा रही है. महिला की सीट के नीचे से विस्फोटक बरामद किया गया है. महिला ने स्वीकार किया कि वह कुआं खोदने के मकसद से जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी.
क्या होता है जिलेटिन?
जिलेटिन एक तरह का विस्फोटक है जो लिक्विड या ठोस फार्म में इस्तेमाल किया जाता है. ये गन-कॉटन फैमिली का विस्फोटक माना जाता है. भारत में इस विस्फोटक का इस्तेमाल पहाड़ों को तोड़ने और खादानों में किया जाता है. इसे खरीदने या रखने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. इसकी मात्रा और इस्तेमाल सरकार निर्धारित करती है. जिलेटिन ट्रिगर पाने पर विस्फोट करता है. इसका इस्तेमाल नक्सली संगठन के अलावा आतंकी संगठन भी करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved