सुगम आवागमन और सौंदर्यीकरण के लिए
इंदौर। एरोड्रम थाने (aerodrome police station) से बिजासन मंदिर (Bijasan Temple) के बीच कई जगह संकरी सडक़ के कारण यातायात बाधित होता था। इसके चलते नगर निगम (Nagar Nigam) आने वाले दिनों में वहां सौ फीट चौड़ी सडक़ बनाने जा रहा है। वर्तमान में 50 फीट चौड़ी सडक़ है। इसके साथ-साथ विमानतल के सामने की सडक़ को खासतौर पर सजाया जाएगा ।
शहर के कई हिस्सों में अब नगर निगम बढ़ती आबादी के मान से 80 फीट के बजाय 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाने की तैयारियां शुरू कर रहा है। इसी के चलते सुभाष मार्ग पर सौ फीट चौड़ी सडक़ के मान से नपती का काम चल रहा है, जिसका विरोध रहवासी भी कर रहे हैं। अब कुछ अन्य हिस्सों में भी निगम सौ फीट चौड़ी सडक़ बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। एरोड्रम थाने से बिजासन के बीच कई बार संकरी सडक़ के कारण दुर्घटनाएं होने के मामले भी सामने आए हैं। कुछ दिनों पहले ही बड़ी दुर्घटना हुई थी। अब निगम वहां सौ फीट चौड़ी सडक़ बनाने जा रहा है और इसको लेकर आज टेंडर जारी किए गए हैं। कुछ महीनों पहले भी नगर निगम ने विमानतल के सामने के हिस्से को न केवल संवारा था, बल्कि आसपास के फुटपाथ और कुछ हिस्सों में छोटे-छोटे उद्यान बनाकर वहां विभिन्न प्रजाति के फूलों के पौधे लगाए थे।
चमचमाते फुटपाथ, वेस्ट से बनी कलाकृतियां लगाएंगे
अधिकारियों के मुताबिक विमानतल के आसपास के हिस्सों और बिजासन मंदिर क्षेत्र में सडक़ को विशेष तौर पर सजाया जाएगा। विमानतल से आने वाले यात्री और बिजासन जाने वाले दर्शनार्थियों को पूरे क्षेत्र में नजारा बदला हुआ दिखे, इसके लिए वहां चमचमाते फुटपाथ बनाने के साथ-साथ आसपास के हिस्सों में छोटे-छोटे ग्रीन बेल्ट बनाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही फुटपाथों के समीप खाली पड़ी जमीन पर वेस्ट मटेरियल से बनी कलाकृतियां लगेंगी।
कुछ दुकानों और मकानों के हिस्से आएंगे चपेट में
वैसे तो उक्त मार्ग पर ज्यादा बाधाएं नहीं हैं, लेकिन एयरपोर्ट के सामने और बिजासन जाने वाले मार्ग पर सडक़ तक कुछ दुकानें और मकानों के हिस्से हैं, जिन्हें चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसी करीब 15 से 20 बाधाएं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved