उज्जैन। रेलवे स्टेशन जैसा ही नगर निगम मुख्यालय के सामने राष्ट्रीय ध्वज लगाने की तैयारियाँ हो रही है। बताया जा रहा है कि यहाँ 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा जो दूर से ही दिखेगा। आज ध्वज लगाने के लिए पाईप और अन्य सामान नगर निगम में आ गया है।
राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने के लिए नगर निगम मुख्यालय के सामने छोटे से गार्डन में बड़ा गड्ढा कर वहां पहले सरिये का जाल बिछाया गया और अब वहां पाईप लगाकर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा। झोन 2 के उपयंत्री मोहित मिश्रा ने बताया यह राष्ट्रीय ध्वज 100 फीट ऊँचा होगा और इसमें ध्वज की साईज 30 बाय 20 होगी। राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए इसमें फुटिंग, मास्ट, झण्डा और चढ़ाने-उतारने के लिए चकरी लगाई जा रही है। इन सब कार्यों में साढ़े 10 लाख रूपये का खर्च आया है। संभावना है कि 7 दिन आने वाले 15 अगस्त के दिन नगर निगम परिसर में महापौर इसी नए ध्वज को फहराएगी। इसलिए ताबड़तोड़ तैयारियां की जा रही है। आज सुबह ध्वज के लिए पाईप और अन्य सामान आ गया है। आने वाले दिनों में इसे स्थापित किया जाएगा और इसमें ध्वज लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन पर भी ऊँचा ध्वज लगाया गया, लेकिन बाद में उसका ठीक ढंग से रख रखाव नहीं किया गया तो उसको लेकर प्रश्न खड़े हो रहे है। ऐसे में अब नगर निगम भी बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लगाने जा रहा है और राष्ट्रीय ध्वज को लगाने के व शाम को उतारने के नियम संविधान में बने हुए है लेकिन इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता है। नगर निगम को चाहिए कि वह झण्डा चढ़ाने और उतारने के लिए कर्मचारी नियुक्त करें ताकि समय से झण्डे की देखभाल हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved