• img-fluid

    शहर में विसर्जन के लिए 100 पर्यावरण हितैषी कुंड

  • September 07, 2022

    • विधि-विधान से होगा विसर्जन

    इन्दौर। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं और सौ से ज्यादा स्थानों पर पर्यावरण हितैषी कुंड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा जवाहर टेकरी पर भी विधि-विधान से प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

    एक सप्ताह पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम के कई एमआईसी मेंबरों के अलावा अफसरों के साथ वहां व्यवस्था देखने के लिए दल गया था। जवाहर टेकरी पर निगम ने गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए नया हाइड्रोलिक प्लेटफार्म बनाया है, जो पोकलेन पर तैयार किया गया है। वर्कशाप विभाग में तैयार हुए इस नए संसाधन का डेमो भी जवाहर टेकरी पर किया गया था। निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर में सौ से ज्यादा स्थानों पर पर्यावरण हितैषी कुंड बनाए जा रहे हैं। शहर के प्रमुख स्थानों और झोनलों के आसपास लोग मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का वहीं विसर्जन कर सकेंगे। इसके अलावा जवाहर टेकरी पर पंडितों के निर्देशन में प्रतिमाओं का विसर्जन पूरे विधि-विधान से किया जाएगा, ताकि धार्मिक भावनाएं आहत न हो।

    खजूरी बाजार में जैसे-तैसे तैयार हो रही है सडक़
    इंदौर। खजूरी बाजार और गोराकुंड के हिस्से में कई जगह सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है और उस मार्ग से झांकियां निकलने के चलते अब उस मार्ग को तैयार किया जा रहा है। इसके पहले भी वहां गेर निकलने के दौरान इसी प्रकार सडक़ तैयार की गई थी। गोराकुंड से खजूरी बाजार के कई हिस्से में जगह-जगह सडक़ आधी-अधूरी पड़ी है और झांकियों के दौरान वहां किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कल से स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने वहां वैकल्पिक तौर पर सडक़ निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। अब वहां अस्थायी रूप से सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है, ताकि झांकी के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आए।


    सवा सौ बिजलीकर्मी रातभर रहेंगे तैनात
    अनंत चतुर्दशी पर झांकी मार्ग में तार डीपी और केबल को दुरुस्त करने के लिए बिजली कंपनी के कर्मचारी पिछले 4 दिनों से काम कर रहे हैं। बारिश के दौरान बिजली लाइनों के आसपास पेड़-पौधे बढ़ गए हैं, इनकी छंटाई का काम भी बिजलीकर्मियो ंने शुरू कर दिया है। खासकर मालवा मिल, जेलरोड, देवी अहिल्या मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, राजवाड़ा और मध्य शहर में बिजली के तार, खंभे और केबल को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। कटआउट, कंडक्टर और ट्रांसफार्मर पर लोड चेक किया जा रहा है। ओपीएच के एई अजय साहू ने बताया कि झांकी मार्ग पर लगातार टीम काम कर रही है। तकरीबन सवा सौ बिजली कर्मचारी झांकी मार्ग पर तैनात रहेंगे। इनमें 12 से ज्यादा विभागीय इंजीनियर भी होंगे।

    शस्त्रकला के लिए मिलेे तीन मिनट
    शस्त्रकला का प्रदर्शन करने वाली हर टीम को उनका हुनर दिखाने के लिए निर्णायक मंच के सामने सिर्फ दो मिनट का ही समय दिया जाता है, जो कि नाकाफी है। उसे तीन मिनट तक बढ़ाए जाने की मांग की गई, वहीं आवेदन में निर्णायक अधिकारी को डिजिटल वाच का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए जाएं। अखाड़ा आयोजकों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा जबर्दस्ती अखाड़ोंको आगे बढ़ा दिया जाता है, जिससे मनोबल टूटता है।

    पटाखे और विस्फोटक पदार्थ पर बैन
    झांकी एवं अखाड़ा प्रबंधक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके साथ प्रोसेशन में आगे बढऩे वाले साथी किसी भी तरह के मादक एवं नशीले पदार्थों का सेवन ना करें। झांकी मार्ग पर प्रोसेशन के सुचारू रूप से आगे बढऩे के लिए झांकी एवं अखाड़ा आपस में सद्भाव बनाए रखेंगे। प्रोसेशन में हाथी-ऊंट आदि को सम्मिलित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी तरह का खतरनाक प्रदर्शन पूर्णत: वर्जित रहेगा। झांकी मार्ग पर पटाखों एवं विस्फोटक पदार्थों का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

    अखाड़ों की मनमानी पर सख्त नजर आए अधिकारी
    बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ़ कर दिया कि सभी झांकियों के संचालक यह तय करें कि अखाड़े अपने निर्धारित झांकियों के साथ चल समारोह में शामिल हों। यदि झांकी पहले निश्चित स्थान पर आ जाती है, तो उसे उसी क्रम में बिना अखाड़े के जाने दिया जाएगा। अखाड़े इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वे किसी अन्य झांकी के साथ शामिल ना हो। झांकी के साथ अखाड़े प्रारंभ से ही साथ चलेंगे। बीच में कोई अखाड़ा उसमें शामिल नहीं हो सकेगा।

    Share:

    डेंगू के चार नए संक्रमित मिले

    Wed Sep 7 , 2022
    अब तक डेंगू के 30 केस मिले इंदौर। बारिश के मौसम में मच्छरजनित बीमारियां लगातार पैर पसार रही हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक बार फिर 4 नए मरीज मिले हैं। अब तक इस सीजन में 30 मरीज मिल चुके हैं। जिला मलेरिया विभाग द्वारा जारी किए बुलेटिन के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved