सिवनी। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा बफर (Khawasa Buffer) के ग्राम कोदाझिरी कम्पाटमेंट 236 में रविवार की सुबह झाड़ियों में छुपा एक तेंदुए ने दस वर्षीय बालिका पर हमला कर दिया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पेंच मोगली अभ्यारण के अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने बताया कि रविवार की सुबह पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा बफर के ग्राम कोदाझिरी कम्पाटमेंट 236 में दस वर्षीय बालिका करिश्मा पुत्री राजकुमार धुर्वे निवासी कोदाझिरी गाय-बैल को चराने के लिए अपने साथियों के साथ गई थी इस दौरान झाड़ियों में छिपा एक तेंदुए ने उसके पैर और कमर पर हमला किया जिस पर वह चिल्लाई और वहीं पास में खडे उसके साथियों ने हल्ला किये जिस पर तेंदुआ भाग गया। बालिका के परिजनों का खेत कम्पाटमेंट 236 से के समीप है जहां उसके परिजन गाहनी का कार्य कर रहे थे और बच्ची गाय-बैल को चराने के लिए जंगल की ओर चली गई इस दौरान यह घटनाक्रम हुआ।
घटना की जानकारी लगते ही पेंच प्रबंधन के अमले सहित वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुुंचे और ग्रामीणों को समझाईश दी तथा घायल बालिका को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र कुरई में भर्ती कराया गया जहां से बालिका को जिला चिकित्सालय सिवनी में भेज दिया गया है। रविवार की दोपहर को जिला चिकित्सालय जाकर उन्होनें घायल बालिका के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर परिजनों को आर्थिक सहायता राशि 5 हजार रूपये दी। जिला चिकित्सालय में पेंच प्रबंधन का एक कर्मचारी नियुक्त किया गया है। जो घायल बालिका के उपचार संबंधी देखरेख करेगा।ग्राम कोदाझिरी कम्पाटमेंट 236 अंतर्गत क्षेत्रों में वन अमले को तैनात किया गया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved