• img-fluid

    10 साल की बेटी बनेगी नॉर्थ कोरिया की अगली तानाशाह? किम जोंग अभी से ही दे रहे ट्रेनिंग

  • February 10, 2023

    नई दिल्ली: उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने अपनी 10 साल की बेटी के साथ एक सैन्य परेड में हिस्सा लिया. बुधवार को हुई इस परेड में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICMB) को भी दिखाया गया. इस मौके पर तानाशाह किम जोंग उन अपने परिवार के साथ दिखाई दिया. जहां लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान तानाशाह की 10 वर्षीय बेटी किम जू एई (Kim Ju Ae) पर रहा. माना जाता है ये किम जोंग उन की दूसरी औलाद है.

    बुधवार को हुई सैन्य परेड में उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अपनी 10 वर्षीय बच्ची के साथ दिखा. तानाशाह की बेटी किम जू एई काली ड्रेस में थी. पिछले कुछ महीनों में किम जोंग उन की बेटी को लगभग 5 बार सार्वजनिक जगहों पर अपने पिता के साथ देखा गया हैं. किम जू एई पिछले साल नवंबर में भी एक मिसाइल लांच में पिता के साथ दिखी थी. तब उसके फोटो वायरल हुए थे.

    कई मौकों पर पिता के साथ देखे जाने के बाद अब इस बात की चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या किम जू एई ही पिता की उत्तराधिकारी बनेगी. किम जू एई इस बार पहले से ज्यादा परिपक्व लग रही थी. पिछली बार वो नन्ही बच्ची जैसी थी लेकिन इस बार वो पहले से ज्यादा समझदार लग रही थी.


    नार्थ कोरिया की सेना के 75वीं स्थापना दिवस के अवसर पर इस परेड का आयोजन किया गया था. इस परेड में बड़ी संख्या में सैनिक और नागरिक शामिल हुए. बताया गया कि परेड से पहले मंगलवार रात्रि भोज में किम जू एई शामिल हुई. इस दौरान वो सफेद शर्ट और काली स्कर्ट पहने थी.

    उत्तर कोरिया की मीडिया ने पहले किम जू एई को ‘प्रिय बेटी’ कहकर संबोधित किया लेकिन सैन्य अधिकारियों के साथ भोज के बाद उन्हें ‘सम्मानित बेटी’ कहा गया. उत्तर कोरिया में किम परिवार की तीन पीढ़ियों का शासन रहा है. वहां इस परिवार का दबदबा रहता है. ऐसे में किम जोंग अपनी चौथी पीढ़ी को भी उत्तर कोरिया की गद्दी सौंपना चाहेंगे.

    किम जू एई के बार-बार सार्वजनिक स्थलों पर दिखने के बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या यही उत्तर कोरिया की अगली उत्तराधिकारी है. ऐसे में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि किम जू एई को इतनी छोटी उम्र में उत्तराधिकारी बनाने की जल्दबाजी क्यों है.

    बताया गया कि किम-जोंग-उन जब केवल 8 साल के थे तभी ये तय हो गया था कि वो उत्तर कोरिया के उत्तराधिकारी बनेंगे. ऐसे में उत्तर कोरिया मामले के विशेषज्ञ किम जू एई के उत्तराधिकारी बनने का कयास भी लगा रहे हैं. फिलहाल किम जू एई की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लोग यह संभावना जता रहे हैं कि वो देश की अगली उत्तराधिकारी होगी.

    Share:

    भारत में 1 राज्‍य ऐसा भी, जहां कितनी भी हो कमाई, नहीं देना पड़ता इनकम टैक्‍स

    Fri Feb 10 , 2023
    नई दिल्‍ली: भारत में आयकर छूट की सीमा से ज्‍यादा सालाना कमाई करने वाले लोगों को इनकम टैक्‍स (Income Tax) देना होता है. लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि सिक्किम राज्‍य के लोगों को इनकम टैक्‍स देने से छूट मिली हुई है. सिक्किम में रहने वाले लगभग 95 फीसदी भले ही सालाना कितनी ही कमाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved